भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक (Meeting) में अहम फ़ैसला लिया गया। यहां संपन्न एक बैठक में लिए फ़ैसले अनुसार आगामी 1 सितंबर (1 September) से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों (Government And Non-Government Schools) में कक्षा छठी से बारहवीं तक 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में इस संबंध में यह भी तय किया गया कि कक्षाओं के संचालन के दौरान अभिभावकों की सहमति ली जाएगी और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इस बैठक में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved