• img-fluid

    दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • August 20, 2020

    • अलग-अलग हादसों में पांच की जान गई

    भोपाल। अवधपुरी थाना इलाके में कल दोपहर को 10 वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं शहर के विभिन्न थानों मेें अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जांन चली गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए हैं। सभी केस की जांच की जा रही है। अवधपुरी पुलिस के अनुसार विजय अहिरवार पिता दिनेश अहिरवार (16) झागरियाखुर्द नई बस्ती का निवासी था। उसने इसी साल दसवीं कक्षा में दाखिला लिया था। उसके पिता फेरी लगाकर प्लास्टिक आईटम बेचते हैं। हादसे के समय विजय घर में अकेला था, उसके पिता फेरी पर गए थे। जबकि मां पास में निजी कार्य से गई थीं। मृतक के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ देर पहले उसकी विजय से बात हुई थी। एक परिचित की मौत हो गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों को साथ जाना था। हालांकि जब वह विजय के घर पहुंचा तो उसने गेट नहीं खोला,आस पास वालों को उसी ने सूचना दी। पड़ोसियों ने परिजनों को बुलाया और किसी तरह से गेट को खोलकर घर में प्रवेश किया। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने भी चेक करने के बाद में मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों के बाद में खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

    विंध्याचल भवन के कर्मचारी की संदिग्ध मौत
    इधर अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित विंध्याचल भवन के एक कर्मचारी की कल शाम संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 56 वर्षीय रामनारायण विशकर्मा शिवाजी नगर के निवासी थे। वह विंध्याचल भवन में नौकरी करते थे, कल दोपहर को दफ्तर में अचानक गश खाकर गिरे, जिसके बाद में उन्हें सहकर्मियों ने जेपी अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कटारा हिल्स स्थित बगरोदा में 32 वर्षीय मंटू सिंह पुत्र देव सिंह की बगरोदा पठार में स्थित आयश्र फैक्ट्री में काम करते समय गिरने से मौत हो गई। मिसरोद में 25 वर्षीय मस्लूम मियां की सड़क हादसे में जान चली गई। शाहपुरा में 21 वर्षीय प्रदीप जाटव की टे्रन की चपेट में आने से जान चली गई। गौतम नगर थान इलाके में 76 वर्षीय रघुवीर दयाल ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। निशातपुरा थाना इलाके में 25 वर्षीय अज्ञात युवक की रेलवे ट्रेक पर लाश मिली है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने खुदकुशी की है।

    Share:

    2 से ज्यादा बच्चे वालों की सरकारी नौकरी पड़ सकती है संकट में

    Thu Aug 20 , 2020
    विधानसभा से जारी हुआ निर्देश पर जुटाए जा रहे है आंकड़े जनवरी 2001 से कार्यरत लोगों से मांगी जा रही जानकारी भोपाल। मप्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सख्ती से लागू कराने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत सरकारी नौकरियों में कार्यरत लोगों के पारिवार की स्थिति की जानकारी एकत्र की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved