चिक्कबल्लापुर: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां हॉस्टल में रहने वाली कक्षा 9वीं की एक छात्रा ने शहर के एक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. घटना सामने आने के बाद हॉस्टल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है.
इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच से पता चला है कि यह छात्रा समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल में रहती थी. हालांकि, उसकी उपस्थिति अनियमित थी. वो अक्सर अपने एक रिश्तेदार से मिलने की बात कह कर बाहर चली जाती थी.
पता चला है कि लड़की ने एक साल पहले ही हॉस्टल में रजिस्ट्रेशन करवाया था. उस समय वो कक्षा 8 में पढ़ती थी. सूत्रों ने बताया कि लड़की का 10वीं क्लास के एक लड़के से प्रेम संबंध है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हालांकि, यहां पढ़ाई पूरी करने के बाद लड़के ने स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) प्राप्त किया और बेंगलुरु चला गया.
इस संबंध में तुमकुर के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक कृष्णप्पा एस ने कहा, बच्ची लंबे समय से छात्रावास में नहीं आ रही थी. वो बागेपल्ली शहर के काशापुरा की रहने वाली है. पिछले साल अगस्त में मेडिकल चेकअप हुआ था लेकिन प्रेगनेंसी पर किसी का ध्यान नहीं गया. हाल में वह पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. दर्द की जांच के बाद हमें प्रेगनेंसी के बारे में जानकारी मिली.
उन्होंने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हॉस्टल में जिस किसी की भी लापरवाही होगी उसे बख्सा नहीं जाएगा. दूसरी ओर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच कर रही पुलिस का कहना है कि लड़के के बारे में पता किया है. हम उसकी तलाश कर रहे हैं. मामले में आगे जांच की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved