नई दिल्ली। शायद किसी को अंदाजा नहीं रहा होगा कि साल 2020 कैसा रहेगा। लेकिन 10 साल पहले एक स्कूली छात्र ने बीत रहे साल के बारे में जो भविष्यवाणी की थी, जो की अब जमकर सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बीत रहा साल रॉयल फेमिली प्रिंस हैरी और मेघन का अलग होने से लेकर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों आग लगने से लेकर कई मामलों में अभूतपूर्व रहा। पूरी दुनिया में बड़ी उठापठक देखने को मिली।
केविन सिंह (Kevin Singh) नाम के लड़के की 10 साल पहले की भविष्यवाणी कितनी गलत थी लोग जानकर हैरान हो रहे हैं। केविन सिंह ने जब 2020 के बारे में भविष्यवाणी की थी तब वह 5वीं कक्षा में पढ़ते थे। केविन सिंह की किताब माय प्रिडिक्शन फॉर ईयर 2020 (My Prediction for year 2020) के कवर की तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है।
केविन सिंह की इस किता में यह भी लिखा गया, “2020 में सभी लोग शांति से रहेंगे और मानवता प्रत्येक बीमारी का इलाज करेगी।” लेकिन हकीकत में इस भविष्यवाणी का बिल्कुल उल्टा हुआ है। लोग अपनी उनकी स्कूली किताब की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। केविन सिंह की भविष्यवाणी को लेकर हुई एक पोस्ट को अब तक 70.4k यानी 70 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करीब 7 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved