• img-fluid

    चेन्नई में 11वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में लिखी दिल-दहलानें वाली बातें

  • December 20, 2021

    चेन्नई: ‘Stop Sexual harassment’, ‘न तो शिक्षकों पर भरोसा करो और न ही रिश्तेदारों पर…लड़कियों के लिए बस अब मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है’. ये बेहद भावुक कर देने वाली पंक्तियां हैं एक सुसाइड नोट की. 11वीं क्लास में पढ़ने वाली इस लड़की ने कथित रूप से खुदकुशी (suicide) कर ली है. ये मामला चेन्नई (Chennai) के बाहरी इलाके का है.

    पुलिस ने बताया कि चेन्नई के बाहरी इलाके में एक पति-पत्नी रहते हैं. उनकी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती थी. शनिवार को ये लड़की छत से लटकती पाई गई थी. पुलिस को जांच में इस लड़की के कमरे से एक सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद हुआ है. इस सुसाइड नोट में लिखा है, ‘सिर्फ मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है.’ 11वीं क्लास में पढ़ने वाली इस लड़की का ये पत्र वायरल हो गया है.

    जब इस लड़की के माता-पिता ने बच्ची को छत से लटका हुआ पाया तो वे हैरान रह गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और बच्ची के रूम की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस के हाथ सुसाइड नोट आया.



    पुलिस ने लड़की के दोस्तों से पूछताछ की. इस दौरान जानकारी मिली कि हाल के दिनों में इस बच्ची ने खुद को दोस्तों से अलग कर लिया था. बच्ची गुमसुम रहने लगी थी. लेकिन बच्ची द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट दिल दहला देने वाला है. इस पत्र में बच्ची ने अपनी उस पीड़ा को बताया है, जिससे होकर उसे पिछले कुछ दिनों में गुजरना पड़ा था.

    ‘बुरे सपने आते थे, सो नहीं पाती थी’
    ‘Stop Sexual Harrasment’ इन शब्दों के साथ इस नोट की शुरूआत होती है. लड़की ने पत्र में लिखा है कि अब और बर्दाश्त वो नहीं कर सकती है. लड़की ने लिखा है कि वो इतनी दर्द में है कि उसे कोई ढांढस भी बंधा नहीं सकता. पत्र में लिखा है कि अब पढ़-लिख पाने की क्षमता उसके अंदर नहीं रह गई है, उसे बार-बार बुरे सपने आते थे जो उसे सोने नहीं देते थे.

    एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान
    आगे इस नोट में लिखा गया है, “हर माता-पिता को अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए. रिश्तेदारों या शिक्षकों पर भरोसा न करें. एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान है.” पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूल भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है.

    इस केस की जांच के लिए मांगडू पुलिस (Mangadu Police) ने 4 स्पेशल टीम बनाई है. ये टीम बच्ची की फोन डिटेल, समेत कई चीजों की जांच कर रही है. इस नंबर पर, जिनके कॉल बार बार आए हैं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी पुलिस ये नहीं बता पाई है कि लड़की ने आखिर खुदकुशी क्यों की थी.

    Share:

    Indore: एरोड्रम थाना क्षेत्र में तांत्रिक के घर पर वन विभाग का छापा

    Mon Dec 20 , 2021
    इंदौर। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के अंतर्गत आज मुखबिर की सूचना के आधार पर एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) में वन विभाग ने छापा मार कार्रवाई की, छापे के दौरान आरोपी के घर से 2 कछुए बरामद हुए है। वन सरंक्षक नरेन्द्र पांडवा (Forest Conservator Narendra Pandava) के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार नही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved