रायपुर (Raipur)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इस समय कथित गुटबाजी और अंतर्कलह देखने को मिल रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Mohan Markam and state in-charge Kumari Selja) के बीच भारी कंट्रोवर्सी चल रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam and state in-charge Kumari Selja) के कुछ नेताओं के प्रभार बदले जाने के आदेश को रद्द कर दिए हैं। इसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है। जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को राजनांदगांव शहर में मरकाम ने संवाददाताओं से कहा था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा पूर्व में की गई नियुक्तियों को रद्द करने के आदेश की समीक्षा की जा रही है। इस मुद्दे पर चल रहे विवाद का जवाब देते हुए मरकाम ने आज कहा, ”यदि कोई मुद्दा है तो हम बैठेंगे, बात करेंगे और इसे सुलझा लेंगे. मैं कह रहा हूं कि हमें सैलजा जी का हर आदेश मंजूर है।
उन्होंने कहा कि वह (कुमारी सैलजा) हमारी अभिभावक और मार्गदर्शक हैं. छत्तीसगढ़ पीसीसी उनके हर आदेश और निर्देश का पालन करती है. कांग्रेस पार्टी में एक अनुशासन है और हर कोई आलाकमान के आदेश का पालन करता है और हम ऐसा करते रहेंगे।
आदेश के मुताबिक, कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया को राजनांदगांव जिले के प्रभारी महामंत्री से प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन के पद पर, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष को प्रभारी बस्तर संभाग के पद पर, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला को प्रभारी रायपुर शहर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पद पर, उपाध्यक्ष और प्रभारी रायपुर शहर प्रतिमा चंद्राकर को प्रभारी राजनांदगांव के पद पर, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को प्रभारी मोहला मानपुर के पद पर तथा महामंत्री और प्रभारी कोंडागांव यशवर्धन राव को प्रभारी प्रशिक्षण के पद पर नियुक्त किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved