img-fluid

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर घमासान! जानिए क्‍या पूरा मामला

June 25, 2023

रायपुर (Raipur)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इस समय कथित गुटबाजी और अंतर्कलह देखने को मिल रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Mohan Markam and state in-charge Kumari Selja) के बीच भारी कंट्रोवर्सी चल रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam and state in-charge Kumari Selja) के कुछ नेताओं के प्रभार बदले जाने के आदेश को रद्द कर दिए हैं। इसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है। जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।



बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ सदस्यों को नई जिम्मेदारी को लेकर मरकाम के आदेश और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के इस आदेश को निरस्त करने के बाद कथित रूप से राज्य में सत्ता और संगठन के बीच दूरी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच, मरकाम ने आज स्पष्ट किया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करेगी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर शाम तक छत्तीसगढ़ पीसीसी ने कुमारी सैलजा के निर्देश के अनुसार कांग्रेस नेता रवि घोष को महामंत्री प्रशासन और संगठन के रूप में नियुक्त करने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया।

इससे पहले शुक्रवार को राजनांदगांव शहर में मरकाम ने संवाददाताओं से कहा था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा पूर्व में की गई नियुक्तियों को रद्द करने के आदेश की समीक्षा की जा रही है। इस मुद्दे पर चल रहे विवाद का जवाब देते हुए मरकाम ने आज कहा, ”यदि कोई मुद्दा है तो हम बैठेंगे, बात करेंगे और इसे सुलझा लेंगे. मैं कह रहा हूं कि हमें सैलजा जी का हर आदेश मंजूर है।

उन्होंने कहा कि वह (कुमारी सैलजा) हमारी अभिभावक और मार्गदर्शक हैं. छत्तीसगढ़ पीसीसी उनके हर आदेश और निर्देश का पालन करती है. कांग्रेस पार्टी में एक अनुशासन है और हर कोई आलाकमान के आदेश का पालन करता है और हम ऐसा करते रहेंगे।

आदेश के मुताबिक, कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया को राजनांदगांव जिले के प्रभारी महामंत्री से प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन के पद पर, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष को प्रभारी बस्तर संभाग के पद पर, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला को प्रभारी रायपुर शहर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पद पर, उपाध्यक्ष और प्रभारी रायपुर शहर प्रतिमा चंद्राकर को प्रभारी राजनांदगांव के पद पर, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को प्रभारी मोहला मानपुर के पद पर तथा महामंत्री और प्रभारी कोंडागांव यशवर्धन राव को प्रभारी प्रशिक्षण के पद पर नियुक्त किया था।

Share:

भारतीय वायुसेना ने चलाया रणविजय अभ्यास, दिन-रात अपनी क्षमताओं का किया प्रदर्शन

Sun Jun 25 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना लगातार अपने आप को मजबूत रखने के लिए अभ्यास करता रहता है। इसी क्रम में, उसने 16 से 23 जून तक रणविजय अभ्यास आयोजित किया। इस दौरान वायु सेना ने अपनी सभी ताकतों को प्रदर्शन किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आठ दिन के रणविजय अभ्यास को यूबी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved