कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी है। दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली और बासंती में दो अलग-अलग घटनाओं में तृणमूल के दो नेताओं को गोली मारी गई।
जानकारी के मुताबिक, कुलतली में तृणमूल प्रत्याशी कुतुबुद्दीन घरामी को सोमवार देर रात गोली मारी गई है। घायल तृणमूल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, बासंती में तृणमूल नेता दुलाल मंडल को भी गोली मार दी गई। वह बच गए, लेकिन पार्टी का एक कार्यकर्ता इसमें घायल हो गया है।
दूसरी ओर जिले के भांगड़ में तृणमूल और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और बमबाजी हुई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। भांगड़ में भारी बमबाजी के अलावा इलाके में घरों में तोड़फोड़ की भी की गई। दोनों ही घटनाओं में तृणमूल ने आईएसएफ पर हमले का आरोप लगाया है, जबकि आईएसएफ ने इसे खारिज कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved