कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) समर्थकों के बीच जमकर झड़प होने की खबर है. इस दौरान बीजेपी के सांसद की जान को खतरा होने की बात कही जा रही है. नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान ये पूरा घटनाक्रम सामने आया है.
पुलिस पर उठे सवाल
भाटपारा में सामने आए इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि जब बवाल हो रहा था तब वहां दूर दूर तक पुलिस नहीं थी, जबकि शहर में नेता जी की जयंती के मौके पर सांसद के कार्यक्रम की जानकारी सभी को थी.
बीजेपी समर्थकों का कहना है कि सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची, बवाल बढ़ता गया तो सांसद (MP) की जान बचाने के लिए उनके गार्ड को फायरिंग करनी पड़ी.
मेरे ऊपर हमले की कोशिश: MP
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ईंट पत्थर से हमला होने की खबर आई. झड़प के बाद सांसद को जैसे तैसे घटनास्थल से दूर ले जाया गया. उसके बाद उन्होंने कहा टीएमसी समर्थकों ने उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की थी. सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, ‘मुझे नेता जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने से रोका गया. मेरे गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की उसके बाद हमलावर पीछे हटे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved