नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक और 92 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) से सस्पेंड किए जाने को लेकर संसद के दोनों सदनों में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। आज भी 40 से ज्यादा सस्पेंड किए गए। हद तो तब हो गई जब संसद के प्रवेश द्वारा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ( Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Chairman Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री करते हुए उनका मजाक उड़ाया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Congress MP Rahul Gandhi) भी मौजूद थे और वे इसका वीडियो बना रहे थे। इस पर सभापति ने कड़ी शब्दों में आपत्ति जताते हुए कहा कि यह विपक्षी सांसदों की शर्मनाक हरकत है, विपक्ष ने सदन का अपमान किया। एक सांसद ने मजाक बनाया..एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे। गिरावट की कोई हद नहीं…।
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष की मांग है कि गृहंमत्री अमित शाह दोनों सदन में आकर इस पर बयान दें और उसके बाद इस मामले पर चर्चा की जाए। इसकी मांग कर रहे 92 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया था। मंगलवार को आज जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसद हाथों में तख्तियां लेकर संसद में गए। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही टाल दी गई है।
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सांसदों का आसन के नजदीक आना उचित नहीं है। उन्होंने सांसदों से अपील की है कि सदन की मर्यादा को बनाए रखें। जब हंगामा नहीं रुका तो स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही टाल दी। वहीं केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि जनता ने विपक्ष को सबक सिखाया है।
वहीं, सदन में गृहमंत्री के बयान और सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सपा नेता राम गोपाल यादव समेत कई नेता शामिल हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सदन में क्यों नहीं आते। उन्होंने कहा कि सरकार डराने और धमकाने में लगी है। वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि बिना गलती के सांसदों को निलंबित कर दिया गया। यह विपक्ष को कुचलने का प्रयास है। विपक्ष के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved