खुलकर ब्लेडबाजी, चार कैदी जख्मी, घूरने की बात को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर। सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। कुछ बंदियों ने ब्लेड मारकर चार लोगों को जख्मी कर दिया, जिनमें एक बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपी भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार परसों सुबह 10.30 बजे सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 7 में कुछ बंदी जमा थे। इसी दौरान घूरने की बात को लेकर एक पक्ष से जुड़े कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग वहां जमा हो गए और उनमें जमकर मारपीट हो गई। कुछ कैदी लोहे की पत्ती लेकर आ गए थे और आपस में उन्होंने एक-दूसरे पर हमला कर डाला। घायल विशाल चौहान, अमन, देवेश, केशव को एमवाय में भर्ती कराया गया है। जेल सूत्रों के अनुसार घायल विशाल बाणगंगा क्षेत्र में हुए एक बहुचर्चित हत्याकांड का आरोपी है, जबकि हमलावर राहुल, लक्की, गजेंद्र व रोहित भी हत्याकांड के सिलसिले में यहां सजा काट रहे हैं। जेलर सुजीत खरे ने बताया कि जेल में बंद एक आरोपी राहुल के दोस्त को रोहित ने पीट दिया था, इसी बात को लेकर उनमें खुन्नस चली आ रही थी। जेल सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। जेल प्रहरियों ने विवाद कर रहे बंदियों को खदेडक़र अपनी-अपनी बैरकों में किया, वरना विवाद और बढ़ जाता। गौरतलब रहे कि जेल में इस समय कई गुट ऐसे हैं, जो आए दिन विवाद करते रहते हैं। हालांकि उन पर नकेल कसने के लिए जेल प्रशासन ने उनको अलग-अलग बैरकों में भी शिफ्ट कर दिया, इसके बावजूद विवाद की स्थिति बनी रहती है। फिलहाल पुलिस एमजी रोड ने दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved