नौगांव । थाना क्षेत्र के मऊसहानियां के समीप नौगांव-छतरपुर रोड पर बुधवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। मरने वाले दोनों युवक आपस में चाचा-भतीजे थे। हादसा बाइक पर सवार तीन युवकों एवं एक टाटा सूमो गाड़ी के बीच हुआ। इस तरह हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम नैगुवां निवासी रघ्घू बरार पुत्र तन्नू बरार उम्र 24 वर्ष, राजू पुत्र गुमान बरार उम्र 25 साल और इनका एक रिश्तेदार गोविंद बरार बीते रोज ही दिल्ली से वापस लौटे थे। बुधवार की सुबह उक्त तीनों युवक किसी काम से छतरपुर की ओर जा रहे थे। मऊसहानियां के समीप सीलप नदी के निकट सामने से आ रही एक सूमो कार के साथ इनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक सूमो कार के नीचे घुस गए। हादसा इतना खतरनाक था कि रघ्घू और राजू बरार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गोविंद गाड़ी के नीचे ही घुसा हुआ था। हादसे के बाद सूमो गाड़ी को छोड़कर इसमें सवार लोग भाग खड़े हुए। उक्त गाड़ी ग्राम नयागांव के रघुवीर राय के नाम पर दर्ज बताई गई है।
विधायक के पिता ने बचाई एक युवक की जान
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय नौगांव-छतरपुर हाइवे पर ज्यादा ट्राफिक नहीं था। जोरदार भिड़ंत में दो युवक तो अपनी जान गवां बैठे, लेकिन एक युवक गाड़ी के नीचे फंसा हुआ था। उधर सूमो गाड़ी का चालक मौके से भाग निकला था। इसी दौरान इस सड़क से महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित के पिता विनोद दीक्षित गुजर रहे थे। वे छतरपुर से नौगांव जा रहे थे जब उन्हें रास्ते में हादसा दिखा तो उन्होंने गाड़ी रोककर अपने सहायकों से गाड़ी के नीचे फंसे युवक को बाहर निकाला और टैक्सी की मदद से उसे तत्काल नौगांव अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केके खनेजा भी मौके पर पहुंचे। एक युवक का नौगांव अस्पताल पहुंचने पर इलाज शुरू हो सका, हालांकि उसे भी गंभीर चोटें थीं जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रिफर कर दिया गया। (हि.स.)