img-fluid

100 मिनट में कार्रवाई का दावा, 180 चुनावी शिकायतें अब तक निपटाईं

April 30, 2024

  • निगमायुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी, आज प्रशिक्षण भी

इंदौर। सी-विजिल एप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज की जा रही है। इंदौर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक 180 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निराकरण का दावा भी जिला निर्वाचन कार्यालय ने किया है। साथ ही यह भी बताया कि शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्रवाई कर दी जाती है। हालांकि इंदौर चुनाव अब पूरी तरह से नीरस हो चुका है। चूंकि कल कांग्रेस मैदान से ही हट गई। ऐसे में अब आदर्श आचार संहिता की शिकायतें भी घट जाएगी। मैदान में जो 14 उम्मीदवार निर्दलीय व अन्य बचे हैं वे ही थोड़ी-बहुत शिकायतें करेंगे। 16 मार्च से इंदौर में आचार संहिता लागू की गई और तब से ही राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों द्वारा सी-विजिल एप पर उल्लंघन की शिकायतें दर्ज की जा रही है।

जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर विगत 16 मार्च से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 180 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह अन्य माध्यमों से भी निर्वाचन संबंधी 82 शिकायतें प्राप्त हुई थी। इनमें से 66 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। शेष लंबित शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर कार्यालय में शिकायतों को प्राप्त करने और उनके निराकरण हेतु प्रकोष्ठ भी स्थापित किया गया है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं।

इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए व्यक्ति राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को स्वयं के वाहन से लाने-ले जाने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों या परिसर पर प्रचार सामग्री चस्पा करने, लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें कर सकते हैं।

वहीं जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किये जा रहे है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में स्वीप अभियान का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो रहा है। इसके तहत दिव्यांगजन भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी हिस्सेदारी के लिए आगे आ रहे है। दिव्यांगजन वाहन रैली, क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 मई को शाम 6 बजे से दिव्यांगजन तिपहिया वाहन(रेट्रोफिटिंग स्कूटी) के माध्यम से रैली निकालेगें। यह रैली शाम 6 बजे से नेहरू पार्क से प्रारंभ होगी। रीगल चौराहा होते हुये यशवंत क्लब मैदान पर सम्पन्न होगी।

इसके पश्चात 5 मई को शाम 5 बजे से एमराल्ड हाईट्स स्कूल मैदान में दिव्यांगजनों का व्हीलचेयर क्रिकेट मैच रखा गया है। इसी तरह 7 मई को दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया है। इन कार्यक्रमों से इंदौर के कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जायेगा। तैनात रहे। दूसरी तरफ पैडल फॉर वोट सहित कई आयोजन भी किए जा रहे हैं। इंदौर स्मार्ट सिटी ने पलासिया चौराहा सेल्फी पाइंट से राजेन्द्र नगर स्थित द साइकल वल्र्ड तक पैडल फॉर वोट का आयोजन किया, जिसमें स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह और अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाई।

Share:

अमरनाथ यात्रा के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र बनना शुरू... उज्जैन से हजारों यात्री जाएँगे

Tue Apr 30 , 2024
यात्रियों को रखना होना स्वास्थ्य का ख्याल-अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की हेल्थ एडवाइजरी-अपनाने होंगे यह नियम उज्जैन। हर वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए उज्जैन सहित पूरे जिले से हजारों रात्रि दर्शन के लिए जाते हैं। इस दुर्गम यात्रा में सफर करने से पहले डॉक्टर से फिटनेस प्रमाण पत्र बनाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved