• img-fluid

    सड़क चौड़ीकरण के दावे लेकिन श्रद्धालुओं का महाकाल मंदिर तक पहुँचना मुश्किल

  • July 31, 2024

    • बाईक या स्कूटर से पार्किंग स्थल तक जाना चुनौतीभरा-जब तक जयसिंहपुरा रोड फोरलेन नहीं बनेगा तब तक रहेगी दिक्कत

    उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर की सड़कें पूरी तरह से यातायात के कारण जाम में उलझी रहती हैं। वहीं महाकाल लोक की जो पार्किंग बनाई गई है उसकी भी कोई योजना कारगर साबित नहीं हुई है। कार लेकर पार्किंग तक पहुंचना ही चुनौती भरा रहता है तथा जयसिंहपुरा क्षेत्र में जाम लगता है। जब तक यहाँ रेलवे ब्रिज नहीं बनेगा तथा सड़क फोरलेन नहीं होगी, तब तक यही स्थिति रहेगी।



    उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद से महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हो चुकी है और आम दिनों में तो भीड़ रहती है लेकिन श्रावण और खास अन्य पर्र्वों पर भी जमकर भीड़ उमड़ती है। पूरे क्षेत्र में ट्रेफिक इतना अधिक हो जाता है कि मंदिर तक पहुँचना मुश्किल भरा हो जाता है। कार लेकर यदि कोई महाकाल लोक की पार्किंग तक पहुँचना चाहे तो उसे जयसिंहपुरा से लेकर पार्किंग तक जाने में जाम में फँसना पड़ता है और जैसे-जैसे वह वहाँ तक पहुँच पाता है। इसी तरह की स्थिति बाईक और स्कूटर से जाने वालों की भी रहती है। महाकाल मंदिर जाना हो या महाकाल लोक पहुँचना हो तो वह ट्रेफिक के जाम में फँसा रह जाता है। महाकाल लोक के समीप जो वाहन पार्किंग बनाई है, वह बिना योजना के तैयार की गई थी और वह ट्रेफिक व्यवस्था के हिसाब से कारगर नहीं है। जयसिंहपुरा क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनती है और यह रोड फोरलेन होना जरुरी हो गया है और यहाँ रेलवे ब्रिज बनना भी आवश्यक है। जब तक दोनों काम नहीं होते तब तक यहां की स्थिति बिगड़ी रहेगी। जयसिंहपुरा की रेलवे क्रॉसिंग दिनभर में कई घंटों बंद रहती है और इस दौरान दोनों और वाहनों की भीड़ लग जाती है और जाम के हालात बने रहते हैं। यही हालात गदापुलिया से लेकर महाकाल लोक और जयसिंहपुरा तक बन जाते हैं। गदापुलिया से जयसिंहपुरा और महाकाल तक मार्ग चौड़ा करने की योजना बन चुकी है और पूरी कागजी कार्रवाई सहित नोटिस भी बांटे जा चुके हैं, अब प्रशासन को मार्ग चौड़ीकरण करने पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस मार्ग पर दिनभर यात्रियों का दबाव रहता है और ऑटो, ई रिक्शा सहित अन्य वाहन यहीं से सीधे महाकाल लोक की पार्किंग तक जाते हैं लेकिन मार्ग संकरा होने के कारण जाम में फँसे रहते हैं। कुल मिलाकर महाकाल मंदिर क्षेत्र में जयसिंहपुरा और गदा पुलिया तक मार्ग जल्द से जल्द चौड़ा करना प्रशासन के लिए बहुत जरुरी हो गया है। उल्लेखनीय है कि जयसिंहपुरा की तकिया मस्जिद से लेकर मुख्य चौराहे तक नोटिस बाँटे जा चुके हैं और यहाँ पर चौड़ीकरण की कार्रवाई की जाना है।

    Share:

    एयर टैक्सी अब उज्जैन से सिर्फ रविवार और इंदौर से सोमवार को उड़ेगी

    Wed Jul 31 , 2024
    पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी की 1 अगस्त से बुकिंग खोलने के साथ ही जारी किया नया शेड्यूल उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के शहरों को हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की 31 जुलाई के बाद की बंद बुकिंग को ‘अग्निबाणÓ द्वारा मुद्दा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved