img-fluid

फसल बीमा राशि खाते में डालने के दावे हवाहवाई: कमलनाथ

February 19, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पिछले सप्ताह 12 फरवरी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि का वितरण किया। पीएम फसल बीमा योजना (PM crop insurance scheme) में प्रदेश के 49 लाख दावों के लिए किसानों को 7600 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने फसल बीमा राशि वितरण पर सवाल उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने एक सप्ताह पहले प्रदेश भर में कार्यक्रम कर प्रदेश के 49 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि डालने की बढ़-चढक़र घोषणा की थी, उस समय यह भी दावा किया गया था कि किसी भी किसान के खाते में 1000 रु.से कम की राशि नहीं आएगी। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो डेढ़ वर्ष बाद किसानों को फसल बीमा की दावा राशि मिली, उसके बावजूद भी कई किसानों को इस बार भी 200-500 रू.के मैसेज आए हैं। लाखों किसानों को तो अभी तक राशि ही नहीं मिली है, वो इस राशि का इंतजार ही कर रहे हैं। वहीं कई किसानों को नुकसान के अनुपात में बेहद कम राशि मिली है । कई किसानों को राशि मिली भी है तो उनके खातों से निकासी पर रोक लगा दी गई है। उस राशि में से ही कर्ज की वसूली की जा रही है। यह है शिवराज सरकार के दावों की हकीकत?

कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान परेशान हो रहा है, हमेशा की तरह शिवराज सरकार की घोषणा और दावे एक बार फिर हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है।

 

Share:

भारत करेगा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सत्र की मेजबानी, 40 साल बाद जीती बोली

Sat Feb 19 , 2022
नई दिल्‍ली: भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर है. भारत 40 साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सत्र 2023 (International Olympic Committee Session 2023) की मेजबानी करेगा. भारत ने चीन के बीजिंग में चल रहे इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 139वें सत्र में शनिवार को 40 साल बाद इसकी मेजबानी के लिए बोली जीत ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved