इंदौर। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से मीडिया (Media) के परिचय के दौरान भाजपा (BJP) नेता उमेश शर्मा को खबर मिली कि उन्हें फिर से प्रवक्ता बनाया गया है तो उनका चेहरा उतर गया। हाजिर जवाबी के लिए जाने जाने वाले उमेश को फिर से प्रवक्ता बनाकर संगठन में पद देना उनके समर्थकों के गले नहीं उतरा, जबकि शर्मा की दावेदारी निगम-मंडल (corporation board) में पद को लेकर थी और लग रहा था कि इस बार पार्टी उन्हें जरूर उपकृत करेगी। हालांकि इसके पहले भी वे नगर अध्यक्ष के दावेदार थे, लेकिन उस समय गौरव रणदिवे भोपाल (Bhopal) से पद लाने में कामयाब हो गए थे।
शनिवार रात जारी भाजपा की मीडिया की सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम उमेश शर्मा का था। शर्मा 2016 से ही भाजपा (BJP) के प्रवक्ता हैं और इसके पहले 2013 से 2016 तक सहप्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं। उन्हें एक बार फिर प्रदेश भाजपा का प्रवक्ता बना दिया गया। पिछले साल जब इंदौर के नगर अध्यक्ष पद पर गौरव रणदिवे की नियुक्ति की गई थी तब शर्मा भी दावेदार थे, लेकिन गौरव सफल हो गए। उसके बाद शर्मा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़ास निकाली थी, लेकिन बड़े नेताओं ने हस्तक्षेप कर भविष्य में अच्छा पद देने का वादा किया था, लेकिन फिर से उन्हें प्रवक्ता बना दिया गया। शर्मा संगठन में कई पदों पर रहे और एक बार निगम चुनाव भी लड़ा, लेकिन कांग्रेस के अरविन्द बागड़ी के सामने हार गए थे। सांवेर उपचुनाव में उन्हें जनसंपर्क प्रभारी बनाया था और वे सिलावट के चुनाव जीतने के बाद भी लंबे समय तक उनके साथ रहे। सिलावट भी चाह रहे थे कि उमेश को इस बार निगम-मंडल के माध्यम से सत्ता में आने का मौका मिले, लेकिन उनकी भी नहीं चली।
महापौर टिकट की दावेदार रही थीं गुप्ता
डॉ. दिव्या गुप्ता 7 साल पहले विधायक मालिनी गौड़ के साथ महापौर के टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने गौड़ को टिकट दिया। दिव्या पेशे से डॉक्टर हैं और संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है। इसी का फायदा उन्हें मिला और उन्हें भी इंदौर से प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इस बार प्रवक्ताओं की सूची में दिव्या गुप्ता सहित पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और भोपाल की नेहा बग्गा भी हैं। 17 प्रवक्ताओं में तीन महिला प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है।
टीनू को मिली बड़ी जवाबदारी
पूर्व पार्षद टीनू जैन को भी एक बड़ी जवाबदारी दी गई है। वे पहले भाजपा के संभाग स्तर पर संभागीय मीडिया प्रभारी हुआ करते थे, लेकिन इस बार संभागों में सहमीडिया प्रभारी का नया पद बना दिया गया है। 8 संभागों में युवाओं को पार्टी ने सहमीडिया प्रभारी बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved