एग्जिट पोल के बाद एग्जिट हुए नेताओं के बयान
मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर नहीं… भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी : शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्यप्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी। एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जनभावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं। शिवराजसिंह ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति प्रेम, उनका नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री की रणनीति, जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और हमारी सरकार की अनेक योजनाएं, जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली है और विकास ये साफ बताते थे कि बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी।
दिग्गी का दावा… कांग्रेस को 130 से अधिक सीटें मिलेंगी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस को 130 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे एग्जिट पोल पर कभी भरोसा नहीं हुआ। हम हर हाल में सरकार बना रहे हैं। जब हवा कांग्रेस के खिलाफ थी, तब इतनी कम सीटें नहीं आईं। इस बार कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव लड़ा है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार कांग्रेस सरकार बना रही है। दिग्विजयसिंह ने कहा कि इस पूरे चुनाव में साइलेंट वोटर इस बार हमारे पक्ष में है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved