img-fluid

सांवेर तहसील के नौ गांवों की जमीनों को लेकर 21 दिन में मांगे दावे-आपत्ति

January 09, 2024

  • पश्चिमी रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

इंदौर। शहर (City) की पश्चिमी रिंग रोड (Western Ring Road) के निर्माण में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन (central road transport) और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने जमीन अधिग्रहण (land acquisition) प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत सांवेर तहसील (Saver Tehsil) के नौ गांवों (nine villages) से संबंधित जमीनों के अधिग्रहण के लिए राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है।


29 दिसंबर को जारी अधिसूचना में तमाम प्रभावितों को अधिसूचना प्रकाशन के 21 दिन के भीतर अपने दावे-आपत्ति दर्ज कराने का आग्रह किया गया है। संबंधित किसान और भूस्वामी सांवेर के अनुविभागीय अधिकारी या सक्षम प्राधिकारी के समक्ष अपनी आपत्तियां लिखित रूप में दे सकते हैं। सुनवाई के बाद अधिग्रहण को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार उक्त जमीन अधिग्रहण रिंग रोड के किलोमीटर 40.40 से किमी 64.40 तक के हिस्से के निर्माण के लिए किया जाना है।

पहले दौर में इन गांवों की जमीनें लेंगे
पश्चिमी रिंग रोड की लंबाई करीब 139 किमी होगी। यह सड़क सिक्स लेन चौड़ी होगी। ताजा अधिसूचना के माध्यम से सांवेर तहसील के जिन गांवों की जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है, उनमें धतूरिया, बालोदा टाकून, सोलसिंदा, कट्टक्या, ब्राह्मण पीपल्या, मुंडला हुसैन, जेतपुरा, पीर कराड़िया और बरलई जागीर शामिल हैं।

Share:

'इंडिया' गठबंधन में नहीं बन रही बात? कांग्रेस-AAP का पंजाब में नहीं होगा समझौता!

Tue Jan 9 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 से पहले ही ‘इंडिया अलायंस’ (‘India Alliance’) में बात बिगड़ती दिख रही है. पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बीच पंजाब में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved