• img-fluid

    ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद ऐक्शन का दावा, राहुल गांधी बोले- मेरे खिलाफ ED रेड की…

  • August 02, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition in Lok Sabha)और कांग्रेस सांसद राहुल (Congress MP Rahul)गांधी का दावा है कि उनके खिलाफ ED यानी प्रवर्तन निदेशालय(ED means Enforcement Directorate) रेड की योजना बना रहा है। उनका कहना है कि ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद इस ऐक्शन की तैयारी की जा रही है। दरअसल, आम बजट 2024 पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कमल के चिह्न का जिक्र किया था और कहा था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनाया जा रहा है।

    माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर राहुल ने लिखा, ‘जाहिर है कि 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया है। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि एक रेड की योजना बनाई जा रही है। खुली बांहों से स्वागत कर रहा हूं।’ उन्होंने पोस्ट में ED को टैग किया और आगे लिखा, ‘चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।’ गुरुवार को राहुल केरल के वायनाड पहुंचे थे।


    राहुल ने कहा था, ‘हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसा लिया था और उन्हें मार दिया था। मैंने थोड़ी रिसर्च की है और पता लगाया है कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका मतलब कमल जैसा निर्माण होता है और वो भी कमल के आकार में। प्रधानमंत्री इस चिह्न को अपनी सीने से लगाते हैं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘जो अभिमन्यू के साथ किया गया, वो भारत के साथ किया जा रहा है। युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम कारोबारों के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यू को 6 लोगों ने मार दिाय था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग हैं। 6 लोग आज भारत को नियंत्रित करते हैं।’ उन्होंने इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कारोबारी अंबानी और अडाणी का नाम लिया।

    भाजपा का तंज

    इसपर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग ‘एक्सीडेंटल हिंदू हैं और उनकी महाभारत की जानकारी भी एक्सीडेंटल है।’ उन्होंने 7 चक्रव्यूह गिनाकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि पहला चक्रव्यूह कांग्रेस खुद है, जिसने देश को बांट दिया।

    Share:

    UP समेत 5 राज्यों को मिलेगी बड़ी सौगात, नए प्रोजेक्‍ट्स के 8 बड़े हाईवे की तैयारी

    Fri Aug 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश (Uttar Pradesh, Madhya Pradesh)समेत करीब 5 राज्यों को शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी(great news) मिल सकती है। खबर है कि सरकार 8 बड़ी राजमार्ग विकास परियोजनाओं(8 major highway development projects) पर मुहर लगा सकती है। खास बात है कि इन राज्यों में फैले ये हाईवे प्रोजेक्ट्स 50 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved