• img-fluid

    31 मार्च तक चारों फ्लायओवरों को तैयार करने का दावा

  • December 06, 2023

    • चुनावी आचार संहिता निपटते ही प्राधिकरण में हलचल, 1200 लम्बित प्रकरणों को भी इसी माह अंत तक निपटाएंगे, टीपीएस योजनाओं के लिए भी टेंडर होंगे जारी

    इन्दौर। आचार संहिता निपटते ही इंदौर विकास प्राधिकरण में हलचल शुरु हो गर्ई। अध्यक्ष-सीईओ नेे चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा करने के साथ अधिकारियों से तय समय में कार्य पूर्ण करने को कहा। प्राधिकरण जो चार फ्लायओवर निर्मित करा रहा है, उसका कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का दावा भी किया है। संपदा शाखा की समीक्षा के दौरान पता चला कि 1200 प्रकरण लंबित हैं, जिन्हें आचार सहिता के कारण निराकृत नहीं किया जा सका था, उन्हेें अब इस माह के अंत तक किया जाएगा। जिसमें लीज नवनीकरण, फ्री होल्ड नामांतरण, रजिस्ट्री सहित अन्य प्रकरण शामिल है। टीपीएस योजनाओं के विकास कार्यो के टेंडर भी जारी किए जाएंगे। अभी प्राधिकरण चार टीपीएस योजनाओं को विकसित कर रहा है।


    प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा और सीईओ आर.पी. अहिरवार ने निर्माणाधीन फ्लायओवर के साथ नायता मुंडला में तैयार हो गए, आईएसबीटी को भी शीघ्र शुरु करने की बात कही है। दूसरा आईएसबीटी एमआर10 कुमेड़ी में तैयार करवाया जा रहा है, जिसमें अभी दो माह का समय लगेगा। नायतामुंडला के आईएसबीटी का संचालन प्राधीकरण सीटी और अन्य बसें आईसीटीएसएल को सांैपना चाहता है इस संबंध में निगम को पत्र भी लिखा था मगर विधानसभा चुनाव के चलते निगम भी उस पर कोई निर्णय नहीं ले पाया। लिहाजा अब पुन: एआईसीटीएसएल से संपर्क कर संचालन शुरु करवाने की प्रक्रिया की जाएगी। प्राधिकरण के खजराना फ्लायओवर के निर्माण में भी लगातार तेजी है। दाहिने ओर के सभी 9 स्पान के लिए 32 पीएससी गर्डर और चार स्टील गर्डर भी तैयार कर ली है। इसी तारतम्य में बायीं ओर के लिए 8 स्पान में लगने वाली 28 पीएससी गर्डर में से 12 गर्डर और 4 स्टील गर्डर तैयार है। आज फ्लायओवर के दाहिने हिस्से के स्पान 7 और 8 के बीच पीएससी गर्डर को लांच किया जा रहा है। वहीं दाहिनी ओर के लिए स्टील गर्डर की लांचिंग हफ्ते भर में कर दी जाएगी।

    Share:

    संघ के पूर्व प्रचारकों की पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानतें जब्त

    Wed Dec 6 , 2023
    नोटा से भी कम मिले वोट, संघ ने भी नहीं की कोई मदद, विधानसभा-१ से लेकर मालवा, निमाड़, ग्वालियर, चम्बल संभाग में उतारे थे १५ उम्मीदवार इंदौर। इस बार के विधानसभा चुनाव में अन्य किसी भी दल को जनता ने कोई तवज्जों नहीं दी और उनके प्रत्याशियों को पराजित होना पड़ा। यहां तक कि संघ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved