• img-fluid

    साढ़े 10 हजार श्वानों की नसबंदी का दावा, लेकिन प्रजनन दर कम नहीं हुई

  • February 12, 2022

    • सड़क पर हर जगह दिख रहे हैं आवारा श्वान-अस्पतालों में कई घायल पहुँच रहे

    उज्जैन। नगर निगम ने पिछले 4 साल में आवारा श्वानों को पकड़कर सदावल स्थित सेंटर पर 10 हजार 500 से ज्यादा श्वानों की नसबंदी कर दी है। बावजूद इसके शहर की सड़कों से आवारा श्वानों का आतंक कम होने की बजाय और बढ़ गया है। नसबंदी के बाद कोर्ट की गाईड लाईन के मुताबिक नगर निगम श्वानों को वापस उन्हीं इलाकों में छोड़ रही है। उल्लेखनीय है कि शहर में आवारा श्वान की तादाद अभी भी कम नहीं हुई है, जबकि नगर निगम ने सदावल क्षेत्र में श्वान घर बना रखा है। पहले नगर निगम की टीम शहर की गलियों और सड़कों से आवारा श्वानों को पकड़कर यहाँ रखा करती थी परंतु साल 2017 से कोर्ट के निर्देश पर आवारा श्वानों की नसबंदी यहाँ की जाने लगी है।


    निगम के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सदावल स्थित श्वान घर में श्वानों की नसबंदी के लिए विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है। इनमें एक डॉक्टर, दो विशेषज्ञ सहित 4-5 लोग अन्य शामिल रहते हैं। शहर से नसबंदी के लिए आवारा श्वानों को पकड़कर लाने का काम एक टीम के जिम्मे है। ऑपरेशन के बाद आवारा श्वानों का बाया कान काटकर उसे वापस उसी क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है जहाँ से उसे लाया गया था। इधर आवारा श्वानों का शिकार हुए लोग जिला अस्पताल में रोज पहुँच रहे हैं। एक माह में जिला अस्पताल में इस तरह के 100 से ज्यादा लोग रेबिज का इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं। नगर निगम में भी आवारा श्वानों की समस्या की हर महीने 70 से 80 शिकायतें आ रही है। पिछले साल इस तरह की 800 से ज्यादा शिकायतें अलग-अलग इलाकों से लोगों ने की थी।

    Share:

    स्टेशन के आगे नया निर्माण पीछे बदतर स्थिति

    Sat Feb 12 , 2022
    माल गोडाउन के प्रवेश द्वार पर बेतरतीब वाहन पार्किंग-परिसर में पीने के पानी का भी संकट उज्जैन।रेलवे स्टेशन के मुख्य भाग में विभाग द्वारा नया तीन मंजिला भवन तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन भी होने जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 की सफाई व्यवस्था भी बेहतर है लेकिन स्टेशन के पिछले भाग में स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved