• img-fluid

    85 वार्डों में दावे-आपत्ति केन्द्र, 255 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

  • February 09, 2021


    3647 मतदान केन्द्र जिले में… 26 लाख 68 हजार से अधिक मतदाता प्रारुप सूची में
    इंदौर। नगर निगम चुनाव के चलते मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। अब दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची 3 मार्च को जारी की जाएगी। निगम सीमा में शामिल 85 वार्डों में प्रत्येक में दावे-आपत्ति केन्द्र बनाए गए हैं। हर वार्ड में तीन-तीन कर्मचारियों के हिसाब से 255 कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है। राजनीतिक दलों से भी कहा गया है कि वे अपने मतदाता सूची एजेंट की नियुक्ति कर निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवाएं। नगर निगम सीमा में 2242 मतदान केन्द्र हैं और मतदाताओं की संख्या 18 लाख 80 हजार से अधिक बताई गई है, जबकि पूरे जिले में 3647 मतदान केन्द्रों पर 26 लाख 68 हजार से अधिक मतदाता हैं। अब दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची तैयार होगी, जिसके आधार पर पार्षद-महापौर से लेकर जनपद, नगर परिषदों के चुनाव करवाए जाएंगे।


    नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने भी शुरू कर दी है और संभवत: अप्रैल में चुनाव करवाए जा सकते हैं। पिछले दिनों शासन ने नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों को आगे बढ़वा दिया था, जिसके चलते अब जनवरी-2021 के आधार पर मतदाता सूची नए सिरे से बनाना पड़ रही है। 85 वार्डों में 18 लाख 80 हजार 588 मतदाता अभी चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 9 लाख 61 हजार 734 पुरुष और 9 लाख 18 हजार 729 महिला मतदाता है। इसी तरह नगर परिषद् हातोद, बेटमा, गौतमपुरा, देपालपुर, महू गांव, राऊ, सांवेर, जनपद पंचायत इंदौर, जनपद पंचायत महू, देपालपुर और सांवेर की भी प्रारुप मतदाता सूची कल प्रकाशित कर दी गई है। चुनाव अधिकारी व अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक इंदौर निगम के 85 वार्डों के लिए 6 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और 18 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अलावा नगर परिषदें और पंचायतों के लिए एक-एक रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इंदौर नगर निगम के अलावा आठों नगर परिषदों में एक-एक दावे-आपत्ति केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर प्राधिकृत कर्मचारी प्रारुप मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेंगे। इंदौर निगम के निर्धारित 85 वार्डों में 255 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वहीं राजनीतिक दलों से भी उनके मतदाता सूची एजेंटों की जानकारी मांगी गई है। प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जो निर्धारित कार्यक्रम तय किया है है, उसके मुताबिक दावे-आपत्ति लेने का समय 8 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को शाम 5 बजे तक रहेगा और 15 फरवरी को भी दोपहर 3 बजे तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। वहीं कोई भी व्यक्ति केन्द्र पर आकर सूची का अवलोकन कर दावे-आपत्ति कर सकेगा, जिनका निराकरण 20 फरवरी तक किया जाएगा।


    सूची में नाम जोडऩे के लिए निर्धारित आवेदन फार्म ईआर-1, नाम हटाए जाने या किसी नाम पर आपत्ति के लिए फार्म ईआर-2 तथा मतदाता की किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए फार्म ईआर-3 इस्तेमाल किया जाएगा। सभी तरह के आवेदन फार्म ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी के पास मौजूद रहेंगे। 1 जनवरी 2021 को जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनके नाम निकाय सूची में दर्ज नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति नाम जोडऩे के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आयु के संबंध में कोई प्रमाण-पत्र और सामान्य रूप से निवासरत होने के संबंध में दस्तावेज की फोटो कॉपी हस्ताक्षर के साथ लगाना होगी। दावे-आपत्ति के निराकरण के बाद ऐसे सभी मतदाता, जिनका नाम जोड़ा गया। अथवा विलोपित किया गया या संशोधित किया गया की पूरक सूची मूल मतदाता सूची के साथ जुडक़र 3 मार्च को संबंधित स्थानों पर किया जाएगा। ये सभी मतदाता सूची फोटोयुक्त तैयार होगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों, निगम के कार्यालय के साथ संबंधित नगर परिषदों के कार्यालयों पर भी अवलोकनार्थ उपलब्ध करवाई जाएगी। मतदाता सूची विक्रय के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में भी उपलब्ध है। फोटो रहित मतदाता सूची प्रति सीडी 100 रुपए एवं मुद्रित मतदाता की प्रति प्राप्त करने के लिए प्रति पृष्ठ 2 रुपए की राशि चुकाकर हासिल की जा सकेगी। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ये सूची नि:शुल्क उपलब्ध होगी। जिले के 3647 मतदान केन्द्रों पर दावे-आपत्ति लेने का सिलसिला शुरू किया गया है और महिला-पुरुष के अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 142 बताई गई है।

     

    Share:

    बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, होगा अशुभ

    Tue Feb 9 , 2021
    बसंत पंचमी (Basant Panchami) की तिथि का हिंदू धर्म में महत्‍वपूर्ण स्थान है। आप तो जानतें ही हैं कि बसंत पचंमी का त्‍यौहार विद्या की देवी माता सरस्‍वती को समर्पण है और इस माता सरस्‍वती की जो भी भक्‍त सच्‍ची श्रद्वा से पूजा करता है माता सरस्‍वती की उस व्‍यक्ति की कृपा होती है । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved