• img-fluid

    भारत के महान बल्लेबाज का दावा, कहा- संजू सैमसन का ये शतक उनका करियर बदल देगा

  • December 22, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Great batsman Sunil Gavaskar)ने संजू सैमसन की तारीफ (Praise)की, जिन्होंने गुरुवार 21 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket)में अपना पहला शतक (first century)जड़ा। उन्होंने पार्ल में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में शतकीय पारी खेली। इसी के दम पर भारत को इस सीरीज में 2-1 से जीत मिली। सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के अपने लंबे इंतजार को खत्म करने के बाद संजू खुद पर अधिक विश्वास करना शुरू कर देंगे।


    संजू सैमसन ने 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। सैमसन का ये शतक इसलिए भी खास था, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर नहीं आ रही थी। इसका जिक्र उन्होंने मिड ईनिंग में भी किया था। संजू सैमसन को 8 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में हो गए थे, लेकिन शुरुआत में वे सिर्फ दो ही मैच खेल सके थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनको काफी मौके मिले। उन्होंने 40वें मैच में आकर शतक जड़ा। सैमसन को कई बार अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे।

    सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर संजू सैमसन को लेकर कहा, “इस पारी में मेरे लिए सबसे खास बात उनका (संजू सैमसन) शॉट सेलेक्शन था। अतीत में, वह अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो जा रहा थे, लेकिन आज आप उसे बिल्कुल भी दोष नहीं दे सकते कि वह अपना समय बर्बाद कर रहा था। वह सिर्फ खराब गेंद का इंतजार कर रहा था और फिर उसने शतक बनाया। मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर को बदल देगा। एक तो इस शतक की वजह से उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे।”

    उन्होंने आगे कहा, “दूसरी बात, मुझे लगता है कि उसे खुद पर भी ज्यादा विश्वास होने लगेगा कि वह इसी लेवल का है। कभी-कभी आप जानते हैं कि आप वहां हैं, लेकिन भाग्य आपके साथ नहीं है और इसी तरह की चीजें होती हैं। आपको एक जबरदस्त डिलीवरी मिलती है, शानदार कैच… ये सभी चीजें वास्तव में आपको संदेह में डाल सकती हैं कि क्या आप वास्तव में वहां हैं? यह सेंचुरी उन्हें विश्वास दिलाएगी कि वह यहीं के हैं। ध्यान रहे, वह हमेशा यहीं के रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि उनमें कितनी प्रतिभा है, लेकिन किसी तरह उसने डिलीवरी नहीं की थी, लेकिन आज उसने ना केवल सभी के लिए, बल्कि खुद के लिए भी डिलीवर की।

    Share:

    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गाजियाबाद में एक और मरीज मिला, अस्पतालों में क्या इंतजाम

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । गाजियाबाद (Ghaziabad)में गुरुवार को कोरोना (corona)के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें एक मरीज भाजपा पार्षद अमित त्यागी (BJP councilor Amit Tyagi)की मां और दूसरा नेत्र रोगी बुजुर्ग (eye patient elderly)है। दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया। वहीं, वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved