नई दिल्ली (New Dehli)। SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya’s) की छोटी जेठानी (younger sister-in-law) शुभ्रा मौर्य (Shubhra Maurya) ने कई चौंकाने (startling) वाले खुलासे (revelations) किए हैं. शुभ्रा ने आलोक मौर्य (Alok’s) के परिवार (family) और अपने पति विनोद मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप (serious allegations) लगाए हैं. उन्होंने बताया कि आलोक और ज्योति का जो कार्ड (card) वायरल (viral) हो रहा है वह सही है. उस पर ग्राम विकास अधिकारी ही लिखा(wrote) है.
चर्चित SDM ज्योति मौर्य और अशोक मौर्य का विवाद आए दिन किसी न किसी बात पर सुर्खियों में बना रहता है. अब इस केस में एसडीएम की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य की एंट्री हुई है. जेठानी का आरोप है कि उसके साथ भी ज्योति की तरह धोखाधड़ी हुई है. वह भी आलोक मौर्य के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हैं. मीडिया से बातचीत में कहा
सवाल: मौर्य परिवार के साथ आपको क्या दिक्कत है?
जबावः दिक्कत यह है कि मेरे हसबैंड ड्रिंक पीकर मारपीट करते हैं. 2018 में भी मैंने इन लोगों के खिलाफ स्डैंड लिया था पर मेरी एफआईआर फाइल नहीं हो पाई. 10 जुलाई को मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद मैंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन कहीं लिखी नहीं गई. इसके बाद 15 जुलाई को मुझे फिर से 112 डायल करना पड़ा. क्योंकि मेरे हसबैंड और उनके परिजनों ने यहां आकर हंगामा किया था.
सवालः पुलिस आई थी क्या?
जबावः पुलिस आई और समझा कर चली गई. मेरे पति को साथ लेकर भी गए थे. लेकिन तब से वो मुझे धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. अगर तुमने कुछ किया तो हम तुम्हें बदनाम कर देंगे. मैं ट्रेन के आगे कूदकर मर जाऊंगा. उसकी जिम्मेदार तुम होगी, तुम्हारा परिवार और मां होगी. मेरे घरवालों को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं. जो चैट मुझे भेज रहे हैं वही चैट मेरे घर वालों भी भेज रहे हैं, अब यह कंडीशन आ गई है कि अगर मेरी एफआईआर समय पर हो गई होती तो मुझे इतना मेंटल टॉर्चर नहीं सहना पड़ता.
सवालः आलोक मौर्य जो ज्योति मौर्य के हस्बैंड हैं आप इनकी क्या लगती हैं
जबावः जी मैं सगी भाभी हूं… यह तीन भाई हैं, अशोक मौर्य, विनोद मौर्य जी और आलोक मौर्या जी. मैं विनोद मौर्य जी की वाइफ हूं.
सवाल: विनोद मौर्य जी क्या करते हैं
जबावः जीएसटी में हैं.
सवाल: ज्योति मौर्य ने बताया कि यह शादी आपको झूठ बोलकर की गई थी.
जबावः इन्होंने झूठ बोलकर शादी की थी. सुपरिटेंडेंट बताकर शादी की थी.
सवालः आप क्या करती हैं
जबावः मैं गवर्नमेंट टीचर हूं…
सवालः यह किस तरीके की प्रताड़ना करते हैं क्या वजह होती है?
जबावः प्रताड़ना की वजह अगर मैं आपको बताऊं तो वह पैसों की डिमांड होती है. तब से लेकर आज तक सारी चीजों के लिए मुझे पैसों को लेकर परेशान किया. इनको कहीं ना कहीं लगता कि जितना पैसा चाहे निकाल सकते हैं. बेटी के नाम पर कोई भी देने को तैयार हो जाएगा. जब शादी हुई थी तो 5 लाख की गाड़ी, पांच लाख कैश, 5 लाख के जेवर दिए थे. उसके बाद भी जो सारी चीजें होती है वह सभी चीजें की गई मेरे घर वालों को एक प्लॉट भी देना पड़ा इनको. हां ऑन रिकॉर्ड है प्लॉट खरीद के दिया है.
सवाल: क्या अपना प्लॉट ट्रांसफर किया है या खरीद के दिया है.
जबावः नहीं खरीद कर दिया है.
सवालः इसका कोई प्रूफ है आपके पास
जवाबः देखना पड़ेगा.. फिर 2018 में बेटी हुई तो उसके बाद मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. दो बेटियां हो गई हैं. 2018 में मारपीट होने के बाद मैंने एफआईर करने का सोचा था वो हुआ नहीं. उसके बाद चीजें चलती रहीं और ये लोग टॉर्चर करते रहे, नशा करके पीटना. इसके बाद मेरे घरवालों ने मुझे प्रयागराज में एक घर खरीदकर दिया. उसका भी ट्रांजैक्शन है मेरे पास. उस घर को खरीदने में मैंने भी अपना कुछ पैसा लगाया. मेरे ससुर जी बोल रहे हैं कि वहां मेरा बेटा नहीं रहेगा. तुम उस घर को बेचकर उसे पैसा दे दो और वो अपने मन से खरीद लेगा फिर रहेगा. अब आप ही बताइए पति पत्नी के बीच में यह सब चीजें क्या होती हैं. अगर आपको अपने लिए हुए घर में रहना है तो आप भी जॉब कर रहे हो… ले लो..
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved