नई दिल्ली (New Delhi)। देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of the country) डी. वाई. चंद्रचूड़ (D.Y. Chandrachud) ने गुरुवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में अपना 100वां दिन पूरा किया। उनके कार्यकाल में शीर्ष अदालत ने 14,209 मामलों का निस्तारण (Disposal of 14,209 cases) किया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आठ तथा हाईकोर्ट (High Court) में 35 जजों की नियुक्तियां (appointments of 35 judges) हुईं। इसके अलावा चार हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्तियां भी हुई।
वहीं शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री भी पूरी तरह से पेपरलेस हो गई। विशेष रूप से, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक-सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (ई-एससीआर) परियोजना शुरू की, जिसके द्वारा शीर्ष अदालत के 34,000 निर्णय मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध हो गए। जस्टिस चंद्रचूड़ को 9 नवंबर 2022 को देश का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट में लगभग 70,000 मामले लंबित हैं।
इससे पहले सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा था कि इन तीन महीनों में सुप्रीम कोर्ट ने 12471 मामलों का निपटारा किया, जबकि मामले महज 12108 ही दायर हुए। इससे पता लगता है कि पिछले तीन महीनों में दायर के बजाय हमने ज्यादा मामले निपटाए। सीजेआई सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 73वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक व्याख्यान में बोल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved