उज्जैन। आगामी 12 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने बैंकर्स को अधिक से अधिक ऋण प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा है कि भले ही ऋण ले चुके हितग्राही का सिविल स्कोर खराब हो, अगर वह डिफाल्टर नहीं हो तो उन्हें भी लोन दिया जाये। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने बृहस्पति भवन में बैठक लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को दिये जाने वाले ऋण प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रकरणों के निराकरण की प्रगति पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों की स्वीकृति और वितरण के अन्तर को कम किया जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 12 जनवरी को रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे।
इस दौरान सभी बैंकर्स ऋण प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कर वितरण करें। बैठक में जिला पंचायत के अन्तर्गत आने वाले स्व-सहायता समूह के ऋण वितरण और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत दिये जाने वाले ऋण प्रकरणों को लेकर कलेक्टर ने बैंकर्स को निर्देश दिये कि यदि किसी हितग्राही का सिबिल स्कोर खराब है लेकिन वे डिफाल्टर नहीं हैं तो भी उसका प्रकरण स्वीकृत किया जाये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved