वाराणसी । जिला सत्र न्यायालय (District Sessions Court) के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को इस्लामिक आगाज मूवमेंट दिल्ली के पते से धमकी भरा पत्र (threatening letter) भेजा गया है। जज ने इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह और डीपीजी को दी है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे को जांच सौंपी है। बता दें कि न्यायमूर्ति रवि कुमार दिवाकर (Justice Ravi Kumar Diwakar) के आदेश पर ही ज्ञानवापी में सर्वे कमीशन की कार्यवाही की गई। बाद में शिवलिंग (Shivling) की आकृति मिलने पर वुजूखाने को सील कर दिया गया था।
जज के साथ ही मां को भी सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद जज और उनकी मां की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। गनर और आवास पर गारद लगाये गये हैं। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जज के आवास पर तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो गनर मुहैया कराये गये हैं। उधर लखनऊ स्थित आवास पर जज की मां को भी सुरक्षा प्रदान की गई है। लखनऊ कमिश्नरेट से दो पुलिसकर्मी आवास पर गारद के रूप में और दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गनर के रूप में लगाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved