कोलोन। सेविला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आक्रामक शुरुआत की जिसका फायदा भी उसे जल्दी मिला।
मैच के 9वें मिनट में यूनाइटेड को पेनल्टी मिली, जिसे गोल में बदलकर ब्रूनो फर्नांडिज ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि मैच के 26वें मिनट में सुसो ने गोल कर सेविला को 1-1 की बराबरी दिला दी।
हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने आक्रामक शुरुआत की,लेकिन एक दूसरे के डिफेंस को नहीं भेद पाई। मैच के 78वें मिनट में लूक डि जोंग ने गोल कर सेविला को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। इस जीत के साथ ही सेविला ने एक बार फिर यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई।
सेविला को यूरोप के इस दूसरे स्तर के कप का विशेषज्ञ माना जाता है और टीम ने इससे पहले पांच बार फाइनल में जगह बनाई है और पांचों बार चैंपियन बना है। सेविला की टीम शुक्रवार को फाइनल में इंटर मिलान और शख्तार डोनेस्क के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved