• img-fluid

    नागर विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ानें रद्द होने पर मांगी रिपोर्ट

  • May 09, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) से 80 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (80 domestic and international flights) को रद्द करने (canceled) के मामले में रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयरलाइन से तत्परता से इस मामले का समाधान करने को भी कहा है। इसके साथ ही एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशों के मुताबिक यात्रियों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।


    आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ानें रद्द होने के मुद्दे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ानें रद्द होने के मुद्दे को तुरंत सुलझाने को कहा है। दरअसल, टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना के बाद छुट्टी पर चले जाने पर मंगलवार देर रात से अबतक करीब 90 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है।

    उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन के चालक दल के सदस्य बड़े पैमाने पर बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं। ऐसे में एयरलाइन की करीब 90 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द की गईं हैं। इस मामले में डीजीसीए के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। दरअसल, टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का खुद में विलय करने की प्रक्रिया में है। इसको लेकर पिछले कुछ समय से इस एयरलाइन के चालक दल के सदस्य नाराज चल रह रहे हैं।

    Share:

    गांधीजी के देश में लोगों के दिलों में है जिंदा लोकतंत्र- इंटरनेशनल डेलिगेशन ने की भारतीय चुनाव प्रणाली की तारीफ

    Thu May 9 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। भारतीय चुनाव व्यवस्था का अवलोकन और अध्ययन करने के लिये पांच मई को भोपाल आये फिलीपीन्स (Philippines) और श्रीलंका (Sri Lanka) के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल (International delegations) ने बुधवार को निर्वाचन सदन भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) से मुलाकात की। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने 5 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved