• img-fluid

    CIU ने Hrithik Roshan को भेजा समन, Kangana Ranaut ने यूं खींची टांग

  • February 27, 2021

    एक बार फिर से कंगना रनौत और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के ईमेल्स वाला मामला चर्चा में है। मुंबई क्राइम ब्रांच की ‘क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट’ (CIU) ने ऋतिक रोशन को समन भेजा है। उन्हें शनिवार को सीआईयू के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। वहीं इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तंज कसा है, उन्होंने एक बार फिर से ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है। उसी मोड़ पे जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला’।



    कंगना (Kangana Ranaut) के इस पोस्ट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स कंगना से नाराज हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच हुए विवाद से हर कोई वाकिफ है, दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और दोनों ने साथ में फिल्म ‘काइट्स’ और ‘कृष 3 ‘ में काम किया था। इस दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आईं। लेकिन अब दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते ।

    गौरतलब है ऋतिक को यह समन साल 2016 से जुड़े केस में मिला है, जिसे दो महीने पहले सीआईयू को ट्रांसफर कर दिया गया था। कंगना रनौत से जुड़े इस केस का पहले साइबर पुलिस स्टेशन इनवेस्टिगेशन कर रही थी। इस मामले में ऋतिक रोशन ने 5 साल पहले आईपीसी के सेक्शन 419 और आई ऐक्ट के सेक्शन 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 5 साल पुराने इस केस की जांच पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल कर रही थी। दिसंबर 2020 में यह सीआईयू को ट्रांसफर किया गया। कंगना (Kangana Ranaut) और ऋतिक के बीच का यह विवाद बॉलीवुड के सबसे विवादित मामलों में से एक है।उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक का बयान लेने के बाद सीआईयू कंगना का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर सकती है

    Share:

    Janhvi Kapoor फिल्म 'रूही' का दूसरा गाना 'किस्तों' हुआ रिलीज

    Sat Feb 27 , 2021
    राजकुमार राव, जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ का दूसरा गाना ‘किस्तों’ को रिलीज हो गया हैं। इस गाने को जुबिन नौटियाल और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी हैं। गाने के बोल गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म के इस गाने को जान्हवी कपूर ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved