एक बार फिर से कंगना रनौत और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के ईमेल्स वाला मामला चर्चा में है। मुंबई क्राइम ब्रांच की ‘क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट’ (CIU) ने ऋतिक रोशन को समन भेजा है। उन्हें शनिवार को सीआईयू के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। वहीं इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तंज कसा है, उन्होंने एक बार फिर से ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है। उसी मोड़ पे जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला’।
गौरतलब है ऋतिक को यह समन साल 2016 से जुड़े केस में मिला है, जिसे दो महीने पहले सीआईयू को ट्रांसफर कर दिया गया था। कंगना रनौत से जुड़े इस केस का पहले साइबर पुलिस स्टेशन इनवेस्टिगेशन कर रही थी। इस मामले में ऋतिक रोशन ने 5 साल पहले आईपीसी के सेक्शन 419 और आई ऐक्ट के सेक्शन 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 5 साल पुराने इस केस की जांच पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल कर रही थी। दिसंबर 2020 में यह सीआईयू को ट्रांसफर किया गया। कंगना (Kangana Ranaut) और ऋतिक के बीच का यह विवाद बॉलीवुड के सबसे विवादित मामलों में से एक है।उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक का बयान लेने के बाद सीआईयू कंगना का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर सकती है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved