• img-fluid

    22 माह बाद मिलेगा शहर को महापौर…568 मतदान केन्द्र रहेंगे 54 वार्डों में

  • June 03, 2022

    • 15 सालों से परिषद पर भाजपा का ही कब्जा, हर बार सीधे चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को ही मिली सफलता, इस बार
    • ग्रेस प्रत्याशी देंगे टक्कर, मगर सत्ता-संगठन का लाभ भाजपा उम्मीदवार को अधिक मिलेगा

    उज्जैन। नगर निगम में चुनी हुई परिषद् 20 अगस्त 2020 के बाद से नहीं है और प्रशासक काल चल रहा है। करीब 22 महीनों बाद शहर को महापौर मिलेगा। वहीं 54 वार्डों में पार्षदों का चयन भी जनता द्वारा ही किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने 54 वार्डों के लिए 568 मतदान केन्द्रों की संभावित संख्या बताई है। हालांकि इसमें कुछ संशोधन भी संभव हैं। 11 जून को अधिसूचना के साथ नामांकन जमा करने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। उज्जैन में निगम चुनाव पहले चरण में 6 जुलाई को हो जाएंगे। इसके परिणाम 17 जुलाई को हाजिर होंगे। बीते 15 सालों से निगम में भाजपा की परिषद काबिज रही है और तीनों महापौर के सीधे चुनाव भी भाजपा ने ही जीते हैं। इस बार कांग्रेस की ओर से महेश परमार मैदान में हैं, जो कि कड़ी टक्कर देंगे। धन, बाहुबल से लेकर कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत फौज भी उनके पास पर्याप्त हैं और अपनी विधानसभा में वे लगातार सक्रिय हैं। दूसरी तरफ भाजपा के महापौर को सत्ता और संगठन का लाभ मिलेगा। उज्जैन में 20 अगस्त 2020 के बाद से महापौर सहित चुनी हुई परिषद नहीं है। श्रीमती मीना जोनवाल का कार्यकाल 20 अगस्त 2020 को समाप्त हुआ था। इसके बाद प्रशासक की नियुक्ति की गई, जो कि संभागायुक्त रहते हैं। दो साल का समय कोरोना के कारण निकल गया और निगम चुनाव नहीं कराए जा सके। मगर अभी सुप्रीम कोर्ट आदेश के चलते ताबड़तोड़ पंचायत और निगम चुनाव करवाना पड़ रहे हैं। लगभग 22 महीनों बाद शहर को प्रथम नागरिक अर्थात महापौर मिलेगा, जिसका आरक्षित पद है।


    11 जून को अधिसूचना के साथ नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू होगा
    राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी घोषणा कर दी। उज्जैन निगम सहित आठों नगर परिषदों में पहले चरण में ही 6 जुलाई को मतदान होगा। निर्वाचन की अधिसूचना 11 जून को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन-पत्र जमा होना शुरू होंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है और सभी संबंधित पक्षों से उसका पालन करने की अपील की है। 18 जून तक नामांकन जमा होंगे और 22 जून तक नाम वापसी के पश्चात मैदान में बचे उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान और फिर 17 जुलाई को मतगणना होगी। निगम और आठों नगर परिषदों के चुनाव भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से होंगे।


    पंचायत चुनाव के लिए अभी तक 749 उम्मीदवारों के नामांकन हो गए जमा
    नगरीय निकायों के चुनाव से पहले पंचायत चुनाव की घोषणा भी आयोग कर चुका है और उज्जैन जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन-पत्र इन दिनों जमा किए जा रहे हैं। विभिन्न पदों के लिए कल गुरुवार शाम तक कुल 749 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें जनपद पंचायत सदस्य के लिए 48, सरपंच के लिए 472 और पंच पदों के लिए 229 नामांकन मिले हैं। इसमें खाचरौद के 101, उज्जैन से 64, बडऩगर से 69, घट्टिया से 69, तराना से 70 तथा महिदपुर से 99 आवेदन आ चुके हैं। इसी तरह पंच के 9 हजार 112 पद पर 229 आवेदनों में से बडऩगर के 80, उज्जैन 39, खाचरौद से 54, तराना से 10, महिदपुर से 18 व घट्टिया से 28 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

    Share:

    भस्मारती और महाकाल दर्शन हुए प्रोटोकाल से मुक्त

    Fri Jun 3 , 2022
    आचार संहिता के कारण नेताओं को अब आम श्रद्धालुओं की तरह मिलेगा मंदिर में प्रवेश-ऑनलाईन बुकिंग अभी भी फुल उज्जैन। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही महाकालेश्वर मंदिर समिति ने महाकाल में भस्मारती और दर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों की प्रोटोकाल व्यवस्था को बंद कर दिया है। अब नेताओं को भी इसके लिए आम श्रद्धालुओं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved