• img-fluid

    अगले माह से पाइप लाइन से शहर को मिलेगी सीएनजी

  • August 28, 2023

    ट्रेंचिंग ग्राउंड से अवंतिका गैस कंपनी को अभी ट्रकों के माध्यम से पहुंचाई जाती है सीएनजी, लेकिन अब इसके लिए बिछाई पाइप लाइन, हर माह होगी 13 लाख से ज्यादा की बचत
    इन्दौर।  इंदौर (Indore) में स्थित देश के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट (Bio CNG Plant) पर बनने वाली सीएनजी को अब ट्रकों के बजाए पाइप लाइन के माध्यम से शहर में सप्लाय किया जाएगा। इसके लिए प्लांट संचालित करने वाली इंदौर क्लीन एनर्जी कंपनी ( Indore Clean Energy Company) ने शहर में सीएनजी सप्लाय करने वाली अवंतिका गैस कंपनी (Avantika Gas Company) के साथ मिलकर पाइप लाइन बिछाई है। सितंबर से पाइप लाइन से सप्लाय शुरू हो जाएगी। इससे शहर में सीएनजी सप्लाय के लिए दौडऩे वाले ट्रक भी कम होंगे और कंपनी को भी हर माह 13 लाख से ज्यादा की बचत होगी।
    उल्लेखनीय है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित कंपनी कचरे से सीएनजी बनाने का काम करती है। अभी रोजाना 12 से 13 टन गैस उत्पादित की जाती है। इसमें से 6 टन गैस अवंतिका गैस कंपनी को, 3 टन एआईसीटीएसएल को सीएनजी बसों के संचालन के लिए और 3 से 4 टन इंदौर और देवास में स्थित इंडस्ट्रीज को दी जाती है। सिटी बसों के लिए गैस सप्लाय का काम अवंतिका गैस कंपनी के माध्यम से ही होता है। इस तरह इंदौर क्लीन एनर्जी कंपनी रोजाना 9 टन गैस अवंतिका कंपनी को देती है। इस गैस की सप्लाय शुरुआत से सिलेंडरों से लदे ट्रकों के माध्यम से होती आई है, लेकिन अब कंपनी इसे अपडेट करते हुए पाइप लाइन के माध्यम से करने जा रही है। कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीतेश त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए कंपनी ने अवंतिका गैस कंपनी के माध्यम से करीब 80 लाख खर्च कर पाइप लाइन बिछाई है, जो अवंतिका कंपनी की मौजूदा पाइप लाइन से कनेक्ट होकर सप्लाय करेगी। इससे ट्रकों से सप्लाय की जरूरत नहीं होगी। इस काम पर 80 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।


    हर माह 13 लाख का फायदा, ट्रैफिक भी आसान होगा
    त्रिपाठी ने बताया कि अभी ट्रकों से गैस सप्लाय करने की जिम्मेदारी हमारी होती है। इस पर करीब 5 रुपए प्रतिकिलो खर्च आता है। सितंबर से नई लाइन से सप्लाय शुरू होने पर करीब 9 टन यानि 9 हजार किलो गैस रोजाना ट्रकों के बजाए पाइप लाइन से सप्लाय होने से रोजाना करीब 45 हजार और हर माह साढ़े 13 लाख से ज्यादा का फायदा होगा। इसके साथ ही ट्रकों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम हो जाने से शहर में ट्रैफिक भी सुगम हो सकेगा।

    Share:

    2023 Tata Nexon जल्द हो सकती है लॉन्च, जानिए डिजाइन से लेकर फीचर्स खासियत

    Mon Aug 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (the cars) में से एक और भारत की सबसे पॉपुलर (popular) सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (compact suv) में से एक है. संभावना है कि टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन (facelift version) जल्द ही में लॉन्च (launch) हो सकता है. कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved