img-fluid

भिखारी मुक्त होगा शहर, नो पार्किंग की जगह यस पार्किंग

November 22, 2022

चुनिंदा पत्रकारों के साथ कलेक्टर ने शहर से जुड़े तमाम मुद्दों पर की अनौपचारिक चर्चा

इंदौर। नवागत कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी कल चुनिंदा पत्रकारों से शहर से जुड़े तमाम मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा के लिए प्रेस क्लब पहुंचे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की चल रही तैयारियों की जानकारी भी कलेक्टर ने दी और स्मार्ट सिटी के चल रहे प्रोजेक्टों की मॉनिटरिंग, भिखारियों की समीक्षा, भूमाफिया सहित यातायात पार्किंग व अन्य मुद्दों पर भी कलेक्टर के साथ चर्चा हुई। अग्निबाण ने नो की जगह जस पार्किंग अभियान चलाने की बात कही, जिससे कलेक्टर पूरी तरह सहमत हुए। वहीं प्रेस क्लब ने भी तय किया कि इस मुद्दे पर जल्द ही जिम्मेदारों के साथ एक बैठक बुलाई जाएगी, क्योंकि शहर का यातायात अत्यंत ही चौपट है और पार्किंग समस्या से भी सभी परेशान हैं।


अभी पिछले दिनों ही हुए तबादले के चलते इंदौर कलेक्टर की जिम्मेदारी डॉ. इलैया राजा टी को मिली, जो अभी दोनों बड़े आयोजनों की तैयारियों में भी जुटे हैं। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों में समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करने के साथ उन्होंने लापरवाह-उदासीन अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, समय पर दफ्तर पहुंचने और समय सीमा के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश कल कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में तो दिए ही। वहीं इंदौर प्रीमियम को-ऑपरेटिव बैंक के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने और नागरिकों की समस्याओं के सकारात्मक निराकरण करने और अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने की नसीहत भी अधिनस्थों को दी। वहीं कल वे 4 बजे इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे, जहां अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने उनका स्वागत करते हुए प्रेस क्लब का अवलोकन करवाया और इंदौर के मीडिया को सकारात्मक भी बताया। कलेक्टर ने इंदौर के मीडिया की सजगता की प्रशंसा भी की और शहर से जुड़े तमाम मुद्दों पर लगभग डेढ़ घंटे तक विचार-विमर्श भी किया। अभी दोनों आयोजनों के मद्देनजर शहर को भिखारियों से मुक्त करने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि इस तरह की कार्रवाई के वक्त वे पुलिस-प्रशासन और निगम की मदद भी करें, क्योंकि भीख मांगना भी कुछ लोगों ने व्यवसाय बना रखा है। उदाहरण के लिए ठंड के दिनों में कम्बल लेने के लिए कई लोग रात को बैठ जाते हैं और सुबह फिर इन कम्बलों को बेच भी दिया जाता है। अग्निबाण प्रतिनिधि राजेश ज्वेल ने शहर के यातायात, पार्किंग की समस्याओं के साथ भूमाफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई की जानकारी भी कलेक्टर को दी और साथ ही नो पार्किंग की जगह यस पार्किंग  अभियान भी चलाने को कहा, जिससे कलेक्टर पूरी तरह सहमत नजर आए। शहर से जुड़े तमाम मुद्दों पर कलेक्टर ने मीडिया को आश्वस्त किया कि लगातार संवाद की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Share:

जाति भेदभाव नहीं हर वर्ग के सम्मान का ख्याल रखा भाजपा ने: लोकेंद्र पाराशर

Tue Nov 22 , 2022
मैहर। मैहर विधानसभा क्षेत्र में रीवा संभाग और शहडोल संभाग के मीडिया विभाग का प्रशिक्षण वर्ग एक दिवसीय आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता और पदाधिकारी पहुंचकर रीवा संभाग और शहडोल संभाग के मीडिया प्रभारी युवा शक्ति के साथ मैदान में उतरने का मूल मंत्र देने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved