इन्दौर। दिवाली की सफाई के चलते पिछले दो दिनों से शहर के कई वार्डों में कचरे की हल्ला गाडिय़ां लबालब हो रही है और कभी आम दिनों में हजार से ग्यारह सौ मैट्रिक टन कचरा निकलता था, लेकिन यह आंकड़ा अब 1500 मैट्रिक टन तक पहुंच गया है। 250 से ज्यादा अतिरिक्त संसाधन इसके लिए लगाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिवाली केचलते पहले से ही तमाम तैयारियां वार्डों के लिए कर रखी थी। बड़े वार्डों के लिए अतिरिक्त हल्ला गाड़ी उपलब्ध कराई थी, ताकि वहां कचरा परिवहन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। पिछले दो, तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अफसरो को तमाम मशक्कत कर अतिरिक्त गाडिय़ों का इंतजाम करना पड़ रहा है, क्योंकि हर वार्ड से गाडिय़ां कचरे से लबालब आ रही है।
अधिकारियों के मुताबिक कल भी ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 1450 मैट्रिक टन कचरा शाम तक भेजा जाता रहा। सभी ट्रांसफर स्टेशनों पर हल्ला गाडिय़ां कचरे से लबालब होकर पहुंच रही है। वहीं दूसरी और वर्कशाप विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को 70 से ज्यादा डंपर, 75 ट्रैक्टर ट्राली, 30 जेसीबी और कई छोटी रिक्शाएं उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी वार्ड में कचरा उठाने का कार्य प्रभावित ना हो। पहले ही वार्डों में करीब 700 से ज्यादा हल्ला गाडिय़ां कचरा उठाने के लिए कार्य में लगाई गई है, लेनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा समेटने और परिवहन करने में आर ही दिक्कतों के चलते डंपर लगाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved