img-fluid

अतिक्रमण से सिकुड़ी शहर की सड़कें

January 08, 2023

  • दिन में कई बार लग रहा जाम, लोग बोले- प्रशासन गंभीर नहीं

आष्टा। नगर की सड़कों पर रोजाना ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हो गए हैं। नगर के किसी भी कोने में जाना हो, ट्रैफिक जाम से गुजरकर ही जाना पड़ता है। ट्रैफिक जाम अब तो लोगों की दिनचर्या में शामिल हो गया है। नगरवासी जाम से इतना ज्यादा परेशान हो चुके हैं, कि वे समस्या के समाधान की उम्मीद खोने लगे हैं। लोगों का कहना है, कि नगर पालिका और प्रशासन द्वारा कुछ जरुरी कदम उठा लिए जाए तो लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सकती है, लेकिन नगरीय प्रशासन छोटी-छोटी व्यवस्थाएं न तो कर पाया न ही सुधार पाया है। हालांकि जाम से राहत दिलाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण की योजना तो बनाई गई, लेकिन सही मायने में चौड़ीकरण न होने से समस्या आज भी बनी हुई है। गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार के दौरान शहर में ट्रैफिक अमला चुस्त होता नजर आ रहा था, लेकिन त्यौहार होने के साथ धीरे-धीरे फिर से अमला सुस्त दिखाई देने लगा। गुरुवार को दिनभर नगर की सड़कों पर लोग जाम की समस्या से जूझते नजर आए। कन्नौद रोड पर जाम में फंसे बाइक चालक कमल कुमार का कहना था अतिक्रमण के कारण नगर की सड़कें संकरी हो गई हैं। नगर पालिका और प्रशासन को सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करना चाहिए।


ड्रेस कोड अनिवार्य लेकिन कोई मानता ही नहीं
नए नियमों के तहत वाहन मालिक और चालक का मोबाइल नंबर ऑटो पर लिखवाने के निर्देश है। ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। ऑटो चालक को ड्रेस भी पहनना अनिवार्य किया गया था, लेकिन इसका पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। की आशंका बनी रहती है।

नियम मानते ही नहीं
बाजार के अंदर यातायात के नियम कानून का कोई मतलब ही नहीं बचा है। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का जहां से मन होता है, वहां से वाहनों को निकालते हैं। भारी वाहनों के चालक अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा करके चले जाते हैं। जिसके कारण प्रति दिन जाम से राहगीरों को गुजरना पड़ता है। नगर के कन्नौद रोड, कालोनी चौराहा, अलीपुर चौराहा, बड़ा बाजार, खत्री मार्केट, बुधवारा सहित अन्य स्थानों पर रोजाना जाम की स्थिति निर्मित होती है। इससे निपटने के लिए यातायात पुलिस और नगर पालिका द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इन स्थानों पर वाहन चालक अपनी मनमानी करते रहते हैं। सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे राहगीरों को परेशानी होती है।

इनका कहना है
यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जल्द सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए नगर पालिका की ओर से नया प्लान तैयार किया जाएगा।
आनंदसिंह राजावत एसडीएम

Share:

पंचायत की समीक्षा बैठक संपन्न, सरकारी काम को हलके में लेने वालों पर गिरी गाज

Sun Jan 8 , 2023
1 पीसीओ, 2 सचिव निलंबित, 3 जीआरएस , 2 उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति नोटिस जारी करने निर्देश गुना। कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved