• img-fluid

    झमाझम बारिश से नगर की सड़कें बनी तालाब, निचली बस्तियों मे भर आया पानी

  • July 18, 2022

    • सीबीएस सिस्टम सही नहीं होने के कारण समस्या होती है उत्पन्न

    सिरोंज। शहर में पानी निकासी की समस्या सही नहीं होने के कारण वैसे ही जरा सी बारिश होने पर नगर की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है । हर साल इस तरह की समस्या बनती है तो उस समय जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों समस्या को दूर करने की बात तो करते हैं लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। यदि जिम्मेदारों के द्वारा समय रहते इस परेशानी को को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाए तो तरह की समस्या नहीं बनती ।वही रविवार को सुबह से ही आसमान पर काली घटाओं ने डेरा जमाना लिया इसके चलते दिन में अंधेरा छा गया थोड़ी देर के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ दिनभर चलता रहा वहीं 1 घंटे दोपहर में झमाझम बारिश होने के कारण शहर की सड़कें पूरी तरह से तालाब में बदल गई ,निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर में पानी भर जाने के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ा बारिश थमने के बाद यहां लोग घरों में भरे पानी को निकालने में जुटे रहे उन्होंने बताया कि हम लोगों को बारिश के महीने में इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है ।


    पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण जब भी तेज बारिश होती है तो नालियों में से पानी निकलना बंद हो जाता है, सड़कें लबालब हो जाती हैं ।क्योंकि नगर में पानी निकासी की व्यवस्था लंबे समय से खराब पड़ी हुई है ।अधिकांश नाले नाली की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या प्रति साल निर्मित होती है पानी भर जाने के कारण गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना फिर भी जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं ।इस साल भी बारिश का दौर शुरू होते ही पानी निकासी की समस्या उत्पन्न होने लगी है।अब देखान है कि नगर पालिका चुनाव संपन्न होने के बाद नई परिषद का गठन होगा और उसके समक्ष शहर में सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी को लेकर होगी जैसे ही परिषद बनती है वहां जल निकासी की समस्या का समाधान कर पाएगी या फिर इसी तरह की परेशानी का समान बारिश के दिनों में पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा मोहित शर्मा, रवि साहू,राहुल पाल ने बताया कि पानी निकासी की समस्या सही नहीं होने के कारण मुख्य बाजार से लेकर निचली बस्तियों में जरा सी बारिश होने पर इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है, इसको ठीक करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को समय रहते कदम उठाना चाहिए जिससे कि लोगों को इस समस्या से निजता मिल जाएगी ।

    Share:

    मंत्री विधायक ने जिन्हें दिलाया टिकट वहां जीते... कांग्रेसी... निर्दलीय

    Mon Jul 18 , 2022
    12 कांग्रेसी 6 निर्दलीयों ने लहराया परचम अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू 3 प्रबल दावेदार भी गुना। नगर पालिका गुना में पार्षद पद के चुनावों में 12 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने धमाकेदार जीत दर्ज कराई अपने अपनों को जिताने के लिए पुराने भाजपाइयों के टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों को टिकट दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved