देर रात चल रही थी पार्टियां, दो फार्म हाऊस मालिकों के खिलाफ पुलिस ने की एफआईआर
इन्दौर।
फार्म हाऊस (Farm House) पर रिसोर्ट (Resort) पर चलने वाली पार्टियों (Parties) की आड़ में अवैधानिक गतिविधि ( Illegal Activity) संचालित की जाने की खबर के बाद कल रात पुलिस ने बडग़ोंदा क्षेत्र (Badgonda Area) के कुछ फार्म हाऊसों पर अचानक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक रिसोर्ट और फार्म हाऊस (Farm House) पर देर रात पार्टी चल रही थी। इस पर दोनों मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देहात एसपी भगवतसिंह बिर्दे (Bhagwat Singh Birde) को खबर मिली थी कि कुछ फार्म हाऊसों (Farm Houses) और रिसोर्ट पर अवैधानिक कार्रवाई संचालित की जा रही है। जिस पर देर रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई (Guerrilla Action) शुरू की। बताया जा रहा है कि निसर्ग कालोनी (Nisarga Colony) बडगोंदा क्षेत्र Badgonda Area) में 30 से ज्यादा फार्म हाऊस (Farm House) और निजी रिसोर्ट हैं, जहां आए दिन पार्टियां चलती रहती है। रात को जब पुलिस ने छापा मारा लिपोर्ट फार्म हाऊस जो कि एसआर शर्मा का बताया जा रहा है। जिस पार्टी चल रही थी। छापा पडते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। वहीं दूसरी ओर रॉयल सफायर रिसोर्ट पर भी दबिश दी गई। यहां भी 30 लोग पार्टी मनाते हुए पकड़े गए। हालांकि उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। यहां के मालिक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी का कहना है कि रात 12 बजे के बाद तक पार्टियां चल रही थी। इस रिसोर्ट में इवेंट पार्टियां (Parties) भी चलती है। पुलिस का कहना है कि यदि इन फार्म हाऊस (Farm House) संचालकों के खिलाफ शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved