• img-fluid

    शहर पुलिस ने तैयार किया 150 पैडलरों का डाटा… अब निगरानी

  • September 29, 2024

    इन्दौर (Indore)। शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है। हर तरह का नशा शहर में पहुंच रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 150 पैडलरों का डाटा तैयार किया है व इन पर निगरानी रखी जा रही है। अब सूची लेकर पुलिस थाना स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालांकि रोजाना नए पैडलर भी सामने आ रहे हैं, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि शहर के कोने-कोने में ड्रग्स का कारोबार फैल चुका है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ चला रखा है। पुलिस लगातार चारों डीसीपी सर्कल में एक साथ पैडलरों के यहां छापे मारकर उनकी धरपकड़ कर रही है, लेकिन फिर भी नशे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान पकड़े गए पैडलरों की सूची तैयार की है। बताते हैं कि सभी पकड़े गए पैडलरों का डोजियर तैयार किया गया है।

    इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अमितसिंह का कहना है कि इंदौर पुलिस के पास 150 से अधिक पैडलरों का डाटा बेस तैयार हो चुका है। अब पुलिस इन पर लगातार निगरानी कर रही है, लेकिन देखने में आ रहा है कि नए पैडलर भी तैयार हो रहे हैं। अब पुलिस सूची लेकर एकसाथ पैडलरों के यहां छापे मार रही है। बड़ी संख्या में पैडलरों को जेल भेजा जा चुका है, वहीं आदतन ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ पिट एडीपीएस एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है। एक और बात सामने आई है कि पकड़े गए ज्यादातर पैडलरों के खिलाफ पहले से दो से तीन केस दर्ज हैं, जो यह बताता है कि छोटे-मोटे बदमाश भी ड्रग्स के धंधे में उतर गए है।ं मोटी कमाई के चलते कई बदमाश पैडलर बन गए हैं।


    आधा दर्जन थानों में अधिक नशेड़ी
    यंू तो शहर के हर कोने में नशे का कारोबार फैल चुका है, लेकिन बाणगंगा, खजराना, चंदननगर, आजादनगर, गांधीनगर और एरोड्रम में बड़ी संख्या में ड्रग्स पैडलर सक्रिय हैं। कुछ दिन पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी महिलाओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने तीन दिन में पैडलरों पर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद पुलिस लगातार पैडलरों की धरपकड़ कर रही है। क्राइम ब्रांच भी अब पैडलरों की धरपकड़ में लगी है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने आठ पैडलरों को पकड़ा था।

    Share:

    मानसून बीतने को... रेलवे नहीं चला पाया इंदौर-पातालपानी ट्रेन

    Sun Sep 29 , 2024
    पिछले साल किया वादा पूरी तरह झूठा साबित इंदौर (Indore)। मानसून सीजन किनारे लगने लगा है, लेकिन इंदौर-पातालपानी के बीच ट्रेन शुरू करने को लेकर पश्चिम रेलवे के तमाम दावे-वादे झूठे साबित हो गए हैं। इंदौर के लोग पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन में सवार होने के लिए अभी भी सडक़ मार्ग पर निर्भर हैं, लेकिन उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved