• img-fluid

    बायपास पार भी शहर जैसी बिजली व्यवस्था मिलेगी

  • July 04, 2023

    बढ़ता शहर…. बिजली व्यवस्थाओं में इजाफा
    – 50 लाख खर्च कर 5 किलोमीटर में बिजली की दोहरी सप्लाई
    – पूर्वी क्षेत्र के सवा लाख लोगों को मिलेगी बेहतर बिजली
    – सप्लाई में तकनीकी खराबी और बत्ती गुल होने पर दूसरी लाइन से बिजली लेना होगा आसान
    इंदौर।  प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इंदौर (Indore) में बिजली व्यवस्था (Electricity System) को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए कंपनी (Company) लगातार नई व्यवस्था कर रही हैं। इंदौर शहर में तकरीबन सभी जगह बिजली की डबल सप्लाई व्यवस्था है। अब इसमें क्षेत्र बायपास का बड़ा हिस्सा शामिल हो गया ह,ै जिससे तकरीबन सवा लाख लोगों को बिजली की दोहरी सप्लाई का लाभ मिलेगा।


    बिजली कंपनी (Electricity Company) ने बायपास (Bypass), कनाडिय़ा क्षेत्र (Canadian Sector) की रूचि लाइफ, गोल्फ सिटी, कैलिफोर्निया सिटी समेत 10 कॉलोनियों एवं कनाडिय़ा, बुरानाखेड़ी समेत 15 गांवों के करीब पांच हजार बिजली उपभोक्ताओं को उच्च क्षमता की दोहरी बिजली लाइन की सुविधा दी है। 5 से 7 किलोमीटर के क्षेत्र में बिजली के तार, खंभे और एयर बेस स्विच लगाए गए हैं। अब इस क्षेत्र के लिए 33 केवी की उच्च क्षमता की बिजली लाइन की दोहरी व्यवस्था रहेगी। एक में कभी खराबी आएगी, तो दूसरी से बिजली वितरण तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा। कनाडिय़ा ग्रिड पर सोमवार को इस डबल सर्किट व्यवस्था का शुभारंभ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शहर सीमा से लगीं कॉलोनियों एवं समीपी गांवों की सुविधाएं बढ़ाने के आदेश दिए पहले से दे रखे हैं कि बढ़ते शहर में बिजली की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का क्रम लगातार जारी है। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉक्टर डीएन शर्मा ने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से कनाडिय़ा ग्रिड में डबल सर्किट का इंतजाम किया गया है। यहां एक लाइन बिचौली मर्दाना 132 से आएगी, वहीं दूसरी लाइन राऊखेड़ी 132 से पैंथर लाइन के माध्यम से कनाडिय़ा तक जोड़ दी गई है। पैंथर लाइन की उच्च तकनीकी एवं बनावट ऐसी है, जिससे कम से कम व्यवधान एवं गुणवत्तायुक्त बिजली प्रदाय होता है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि इस कार्य को कम समय में पूर्ण कराने में कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, अभियंता, ज्ञानेंद्र गौड़, अमरसिंह सोलंकी ने विगत 2 महीने से डबल सप्लाई लाइन को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    Share:

    शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए शाहरुख खान, नाक से बहने लगा खून, करानी पड़ी सर्जरी

    Tue Jul 4 , 2023
    मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक बार फिर से सिक्का चल पड़ा है. ‘पठान’ के साथ उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया है. उनकी फिल्म की कमाई के आगे कोई हिंदी फिल्म नहीं टिक पा रही है. ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ तक कारोबार कर लिया है. अब उनके चाहनेवालों की नजरें उनके अपकमिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved