• img-fluid

    सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 बाईक चोर सहित 1 बलात्कारी पकड़ा

  • June 06, 2023

    • एसपी सगर के निर्देशन में मिली सफलता

    गुना। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 3 जून को फरियादी शाबिर अली पुत्र मुनब्बर अली निवासी बरवटपुरा केंट गुना द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 31 मई 2023 की रात को वह अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक रूक्क08 रूक्क 9114 से नजूल कॉलोनी में अपने एक परिचित के यहां गया था, जहां पर वह अपनी मोटर सायकिल डीएनडी स्कूल के सामने खड़ी कर अपने परिचित के घर के अंदर चला गया था, जब वह अंदर से वापस लौटा तो उसकी मोटर सायकिल वहां पर नहीं थी, जिसे उसने आसपास सभी जगह तलाश कर लिया लेकिन उसकी मोटर सायकिल का कहीं कोई पता नहीं चल पाया, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 476/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
    इसी प्रकार दिनांक 02 जून को फरियादी कुलदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह रघुवंशी निवासी गुलाबगंज, केंट गुना द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि 1 जून की रात को वह अपनी हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकिल क्रमांक रूक्क08 रू॥ 4843 से शांति पब्लिक स्कूल के पास स्थित कोचिंग सेंटर पर गया था, जहां पर उसने अपनी मोटर सायकिल को शांति पबिल्क स्कूल के सामने खड़ा किया था, जब वह कोचिंग से वापस लौटा तो उसकी मोटर सायकिल वहां पर नहीं थी, जिसे उसने आसपास सभी जगह तलाश कर लिया लेकिन उसकी मोटर सायकिल का कहीं कोई पता नहीं चल पाया, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 468/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।


    पुलिस कार्यवाही
    पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा बाईक चोरी के उक्त मामलों में चोरी गई मोटर सायकिलों एवं उनको चुराने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम गठित की गई । पुलिस द्वारा प्रकरण में चोरी गईं बाईक एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी हेतु सघनता से कार्यवाही की गई, इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से अज्ञात आरोपियों की सघन तलाश व पतारसी की गई, जिसके परिणाम स्वरूप 04 जून को गुना कोतवाली पुलिस द्वारा बाईक चोरी के उक्त प्रकरणों में मुखबिर सूचना पर संदेही मनोज पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी पवन कॉलोनी, बूढ़े बालाजी गुना एवं राजू पुत्र कैलाश कुशवाह उम्र 35 साल निवासी संजय नगर कोट राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मनोज कुशवाह द्वारा 31 मई को डीएनडी स्कूल के सामने से तो आरोपी कैलाश कुशवाह द्वारा 01 जून को शांति पब्लिक स्कूल के सामने से बाईकें चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस द्वारा बाईक चोरी के उक्त प्रकरणों में आरोपियों को गिरुफ्तार किया एवं जिनकी निशादेही से चोरी की दोंनो ही बाईकें बरामद कर ली गईं हैं । बाईक चोरी के उक्त प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों मनोज कुशवाह एवं कैलाश कुशवाह से पुलिस द्वारा बाईक चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है ।

    कुंवारा बताकर देवेश ने युवती से किया बलात्कार, एफआईआर
    3 जून को 21 वर्षीय एक युवती द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अभी से करीबन दो-ढाई साल पहले एक शादी समारोह में उसकी पहचान अशोकनगर निवासी देवेश रजक से हुई थी, इसके बाद उन दोंनो के बीच मोबाईल व सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी और देवेश द्वारा उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग दिनांक में दो-तीन बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाये । जब उसे देवेश के शादीशुदा होकर उसको दो बच्चे हाने की जानकारी उसे पता चली तो उसने देवेश से दूरियां बनाना चाही, लेकिन देवेश के पास उसकी निजता के कुछ फोटो-वीडियो होने से, देवेश उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे जबरदस्ती मिलने बुलाकर परेशान कर रहा है एवं यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता है । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी देवेश पुत्र विनोद रजक निवासी अशोकनगर के विरुद्ध गुना कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 479/23 धारा 376, 376(2)(एन), 354, 506 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

    गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, 24 घंटे में पकड़ाया
    आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी देवेश रजक की सघनता से तलाश की गई और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर दबिशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरुप प्रकरण की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही गत् 4 मई को प्रकरण के आरोपी देवेश पुत्र विनोद रजक उम्र 30 साल निवासी माता मंदिर के पास, आरोन रोड़, अशोकनगर को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसे 5 जून को माननीय न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।

    Share:

    पर्यावरण दिवस पर जिले की अनेक संस्थाओ ने पर्यावरण दिवस मनाते हुए किया पौधारोपण

    Tue Jun 6 , 2023
    सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय में पौधारोपण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षों का लगाया जाना एवं संरक्षण किया जाना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved