फिलहाल सुबह और रात को सर्दी का असर बना हुआ है। इससे दिनचर्या जरूर प्रभावित हो रही है। देर रात और अलसुबह तो ठंड की उपस्थिति इतनी दमदारी रखती है कि कंपकंपाहट केकारण कमरे से बाहर झांकने में भी सिहरन सी होने लगती है। कंबल-रजाई से बाहर झांकने में भी ठंड का असर महसूस होता है। इधर सुबह देर तक ठंड और धुंध के कारण लोग देर से जागे जिसके चलते दिनचर्या पर असर दिखाई दिया। सुबह लोग नौ बजे के बाद ही घर से बाहर निकले, वह भी बेहद जरूरी काम के लिए। वैसे भी रविवार का साप्ताहिक अवकाश था ऐसे में लोगों ने सर्द मौसम का मजा लेते हुए रजाई के भीतर ही चाय की चुस्कियां लेने का भी मौका नहीं छोड़ा।
तीन दिन बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम के जानकारों का कहना है कि इस तरह के मौसम में कम से कम तीन रोज और बिताने होंगे, चूंकि पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरु हो चुकी है और अब बर्फीली हवा शहर को ठिठुराने का काम करेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved