img-fluid

पांच कैटेगरी में बांटी शहर की होटलें, आज रेट भी कर देंगे तय

September 07, 2022

  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ इन्वेस्टर्स समिट के लिए लगेंगे तीन हजार से अधिक कमरे, अच्छे मैरिज गार्डन भी किए शामिल

इंदौर। आगामी जनवरी माह में इंदौर में दो बड़े आयोजन प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और उसके बाद फिर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन होना है। नतीजतन तीन हजार से अधिक कमरों की आवश्यकता रहेगी और शासन-प्रशासन ने शहर के होटल संचालकों को 5 से 13 जनवरी तक कोई बुकिंग ना लेने को कहा है। शहर की होटलों को पांच कैटेगरी में बांटा गया है और आज उनके रेट भी होटल एसोसिएशन द्वारा तय कर दिए जाएंगे, ताकि उसी आधार पर इन आयोजनों के लिए बुकिंग की जा सके।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 7 से 9 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजन की घोषणा की, जिसमें तीन हजार से अधिक एनआरआई शामिल होंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 10 और 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की भी घोषणा की है, जिसके चलते शासन-प्रशासन इंदौर की होटलों में तीन हजार से अधिक कमरों की जुगाड़ में लगा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक कल शाम शहर के सभी प्रमुख होटल संचालकों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि फाइव स्टार, फोर स्टार, थ्री स्टार और अन्य कैटेगरी के अलावा पांचवीं मैरिज गार्डन की रखी है, क्योंकि इंदौर में अच्छे मैरिज गार्डन भी है, जहां पर होटलों की तरह ही सर्वसुविधायुक्त कमरे मौजूद हैं।


श्री सूरी के मुताबिक आज रात तक इन होटलों के रेट भी तय कर दिए जाएंगे और अस्थायी रूप से होटल मैरिएट के बिजनेस सेंटर को इन सब गतिविधियों के लिए चुना गया है, जहां पर नियमित संचालकों की बैठकें हो सकेंगी। 7 सदस्यों की एक कमेटी भी बना दी है। शासन की ओर से 5 से 13 जनवरी तक बुकिंग ना लेने के निर्देश बी दिए हैं, जिसके चलते तमाम आयोजनों से लेकर ऑनलाइन बुकिंग भी इन सभी होटलों, गार्डनों में बंद करा दी है। श्री सूरी के मुताबक पूर्व में प्रवासी भारतीय सम्मेलन बनारस और अहमदाबाद में आयोजित किए जा चुके हैं, लिहाजा वहां की होटलों से भी रेट सहित अन्य जानकारी हासिल की जा रही है। इन कमरों की बुकिंग विदेश और पर्यटन मंत्रालय द्वारा तय किए गए दो अधिकृत ट्रेवल एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी।

Share:

किसी का साथ चाहिए तो किराए पर उपलब्ध है ये शख्स, बिना काम हर बुकिंग पर लेता है 71 डॉलर

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्ली। लोग पैसा कमाने (work to earn money) के लिए नौकरी (job) करते हैं, बिजनेस (business) करते हैं या अपनी प्राॅपर्टी किराये पर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नौकरी के बारे में सुना है जिसमें कुछ भी करना नहीं पड़ता हो। आज आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved