जबलपुर। शुक्रवार को गत दिवस जबलपुर नगर निगम में विकास के सपने दिखाने वाला बजट पेश किया गया। कांग्रेस के कब्जे वाली नगर सरकार के 14 अरब 3 लाख 21 हजार रुपए के बजट में शहर के नागरिकों को फिल्म सिटी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नए स्टेडियम, रोप-वे और नर्मदा शुद्धि का सपना दिखाया गया है। बजट में नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए रिडेंसिफिकेशन स्कीम और ग्रीन बांड जारी करने का प्रावधान किया गया है। बता दे कि जबलपुर नगर निगम के इतिहास में शुक्रवार को पहला ई-बजट पेश किया गया। महापौर श्री अन्नू ने पांच ब्राम्हणों के मंत्रोच्चारण के साथ सदन में प्रवेश किया। ई-बजट की प्रति सभी पार्षदों को पेन ड्राइव में दी गई। कहा गया कि इससे पार्षदों को बजट समझने में आसानी होगी। महापौर जगत बहादुर सिंह के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में कुल व्यय 14 अरब 1 लाख 96 हजार रुपए अनुमानित है। बजट में सड़क, बिजली, पानी और नर्मदा नदी के शुद्धिकरण और सौंदर्यीकरण पर फोकस किया गया है। एनआईसी के वित्त सदस्य शेखर सोनी द्वारा प्रस्तुत ई-बजट में शहर में भारत माता का मंदिर व उद्यान और इंदौर के राजवाड़ा की तर्ज पर 56 भोग मार्केट बनाने की बात भी कही गई है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शहर में 500 दुग्ध और 500 डेली नीड्स के पार्लर बनाने का प्रावधान किया गया है। महापौर जगत बहादुर सिंह के मुताबिक बजट की बड़ी घोषणा शहर में फिल्म सिटी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और मदन महल व धुआंधार में रोप-वे बनाने का संकल्प है। बजट में शहर विकास के सभी पहलुओं का समावेश किया गया है।
बजट पर बोले महापौर: स्वच्छ नर्मदा, स्वस्थ जबलपुर विकास की ओर अग्रसर हमारी संस्कारधानी जबलपुर
14 अरब का ई-बजट नगर निगम में पेश, अब जबलपुर बनेगा महानगर। बजट में संस्कारधानी के समग्र विकास का ध्यान रखा गया है। माँ नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों में इसी वर्ष एसटीपी प्लांट लगा दिए जाएंगे, जिससे पीने योग्य पानी मां नर्मदा में जाएगा। रीडैंसिफिकेशन स्कीम के तहत शहर में अरबों रूपये के विकास कार्य किए जाएंगे। नगर निगम के द्वारा खपत की जाने वाली बिजली का सौर ऊर्जा से संचालन किया जाएगा, जिससे 50 करोड़ से अधिक के बिजली बिल में कमी आएगी और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। हरिद्वार की तर्ज पर गौरीघाट का सौंदर्यीकरण, मदन महल से लम्हेटा होते हुए भेड़ाघाट तरफ रोप-वे, इंटरनेशनल स्टेडियम, शहर को विश्व स्तरीय टूरिज्म हब बनाया जाएगा। भव्य एवं आकर्षक भारत माता मंदिर एवं उद्यान निर्मित किया जाएगा। सभी शासकीय स्कूल और स्मार्ट स्कूल, शहर में फिल्म सिटी का निर्माण, शासकीय भवनों एवं शालाओं में वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। सभी वार्डों में एक-एक संजीवनी क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। 500 दुग्ध एवं डेली नीड्स पार्लर स्थापित किए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग, छात्र छात्राओं, दिव्यांगों एवं सीनियर सिटीजन के लिए रियायत दरों पर मैट्रो बस पास, सभी वार्डों के प्रमुख चौराहों एवं स्थानों में सीसीटीवी कैमरे, शहर के आठ बड़े तलाबों का श्मशान घाट एवं 75 उद्यानों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस प्रकार बजट में सभी वर्गों का एवं क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है, जिससे हमारा शहर शीघ्र विकसित, सुंदर, सुविधापूर्ण एवं व्यवस्थित बन सके।
बजट की प्रमुख घोषणाएं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved