• img-fluid

    ईको टूरिज्म सेंटर की तर्ज पर बनेगा सिटी फारेस्ट, तीन साल से अटक पड़ा है प्रोजेक्ट

  • April 18, 2024

    इंदौर। एयरपोर्ट इंदौर (Airport Indore) के पास सिटी फारेस्ट (City Forest) बनाने की बनाने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है। वन विभाग (वन विभाग ) का कहना है हमारा मकसद यहां पर सिर्फ सिटी फारेस्ट बनाना भर नहीं है। हम ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं कि यह सिटी फारेस्ट ईको टूरिज्म सेंटर (Eco Tourism Center) की तरह हो, यानी इसका इस्तेमाल सिर्फ टहलने के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण (Environment) के बारे में जानने और सीखने के लिए भी हो।

    इस मामले में डीएफओ 22 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे। डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार यह सिटी फारेस्ट एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित है, इसलिए इसे विशेष प्रकार से तैयार करने की प्लानिंग चल रही है। यदि सिर्फ पेड़-पौधे लगाकर सिटी फारेस्ट बनाना होता तो अभी तक कब का बन चुका होता। एयरपोर्ट के पास होने के कारण इसे ऐसा बनाना चाहते हैं कि एयरपोर्ट आने-जाने वाले फ्लाइट के यात्रियों के परिजन यहां वक्त गुजार सके।


    यह सब होगा ईको टूरिज्म सिटी फारेस्ट में
    इस ईको टूरिज्म की तर्ज पर बनने वाले इस सिटी फारेस्ट में कैंटीन, बैठने के लिए लकड़ी की बेंच, झूलने के लिए झूले छोटा सा तालाब के अलावा कई प्रकार के दुर्लभ प्रजाति वाले पेड़-पौधे, वनस्पति औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पर्यटन सम्बन्धित सुविधाओ के अलावा यहां पर नक्षत्र गार्डन बनाया जाएगा, जिसमें 27 नक्षत्र, 12 राशि और 9 ग्रह से सम्बंधित पेड़-पौधे लगे होंगे।

    तीन साल से अटक पड़ा है सिटी फारेस्ट
    यह सिटी फारेस्ट का प्रोजेक्ट लगभग 3 साल से अटका पड़ा है। इसके पहले डीएफओ नरेंद्र पाण्डवा ने भी सिटी फारेस्ट बनाने के दावे किए थे, मगर उनके कार्यकाल तक उनकी यह योजना फाइलों तक ही सिमट कर रह गई।

    Share:

    मोदी ने आतंकी राक्षसों का खात्मा किया, स्वामी विवेकानंद बनने के बाद अब राम बने प्रधानमंत्री

    Thu Apr 18 , 2024
    भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) से तुलना की गई थी। वहीं डिंडौरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मोदी को भगवान श्रीराम (Loard Ram) बता दिया। उन्होंने कहा कि राम ने राक्षसों का संहार किया था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved