इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र में आबोहवा को साफ स्वच्छ रखने के लिए उद्योगपतियो ने सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में दो-दो लाख वर्गफुट के तीन सेक्टर में सिटी फारेस्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र के तीनों सेक्टर्स में जुलाई माह में बरसात के दौरान पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए चिन्हित जमीन पर चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
सांवेर रोड पर छोटे-छोटे सिटी फॉरेस्ट बनाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के तीन सेक्टर का चयन किया गया है। सेक्टर ए, सेक्टर सी, सेक्टर ई, इन तीनों सेक्टर की लगभग 6 लाख वर्गफुट की जमीन पर पेड़ लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इस क्षेत्र को डेन्स सिटी फॉरेस्ट नाम दिया गया है। सिटी फॉरेस्ट की सुरक्षा के लिए दो सेक्टर्स में बाउंड्रीवाल बनाने की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए मध्यप्रदेश इंडस्ट्री एसोसिएशन लगभग 22 लाख रुपए खर्च कर रहा है। इसके बाद पौधारोपण किया जाएगा। इन तीनों सेक्टर की जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे, जिन्हें हटाने के बाद सिटी फारेस्ट का काम शुरू किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved