आवक भरपुर, लेकिन मांग के कारण दाम बढ़े
इन्दौर। इंदौर (Indore) में फलों (fruits) की आवक (arrivals) तो भरपूर हो रही है, लेकिन दाम (prices) हर फल के बढ़े हुए हैं। इसका कारण गर्मी (summer) के साथ ही महंगाई (inflation) का बढ़ना तो है ही, रमजान (Ramadan) और नवरात्रि (Navratri) में होने वाली फलों की खपत भी इसका प्रमुख कारण है। रमजान और नवरात्रि में फलों की खपत बढ़ जाती है, जिसके कारण बाहर से ही फल महंगे आते हैं।
इन दिनों शहर में तरबूज (watermelon), खरबूज, केला (banana) और पपीता (papaya) के साथ ही अंगूर की मांग सबसे ज्यादा है। मंडी के फल व्यापारियों (traders) के मुताबिक, इन फलों के दामों में 10 से 15 फीसदी का उछाल आया है। इन दिनों शहर में फलों की मांग बढ़ने के कारण कई छोटे व्यापारी सीधे किसानों ( farmers) से संपर्क कर लेते हैं। इस कारण भी दामों में फर्क आता है। फलों की मांग बढ़ने के कारण कई किसानों के पास सीधे पहुंचने वाले व्यापारियों के कारण किसान फलों के दाम बढ़ा देते हैं और डीजल की कीमतों में उछाल के कारण फलों के दाम शहर में आते-आते बढ़ जाते हैं। इन दिनों रमजान भी चल रहे हैं। इस कार्य के लिए फलों का सेवन किया जाता है। ऐसे में भी फलों की खरीदी बढ़ गई है।
ना खाए जाने वाले फलों की मांग भी बढ़ी
गर्मी में खाए जाने वाले फलों में अंगूर की डिमांड भी शहर में बढ़ गई है। बेहतर क्वालिटी वाले अंगूर (grapes) के दामों में उछाल है। आमतौर पर केला गर्मी में लोग कम खाते हैं और बाहर से आता भी कम है, लेकिन नवरात्रि और रमजान के कारण इसकी मांग भी 30 से 40 फीसदी तक बढ़ गई है। मौसंबी, संतरा और सेब के दाम भी बढ़े हैं। मंडी के फल व्यापारी नरेश फुंदवानी ने बताया कि फल की आवक तो अच्छी है, लेकिन फिलहाल एक महीना दामों में उछाल ही रहेगा। एक हफ्ते में आम की आवक में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद आम के दाम जरूर कम होने की संभावना बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved