img-fluid

पोहे के स्वाद के लिए टूट पड़े शहरी

June 07, 2024

  • इंदौर की पहचान को विश्व से जोडऩे का प्रयास
  • महिलाओं ने भी भीड़ में घुसकर लुत्फ लिया

इंदौर। विश्व पोहा दिवस पर आज राजबाड़ा चौक पर इंदौरियों ने पोहा खाकर इंदौर कीपहचान को पूरे विश्व में फैलाने की बात कही। जैसे ही पोहा पार्टी शुरूहुई लोग पोहे खानेके लिए टॅूट पड़े महिलएं भी पीछे नहीं रहीं। अब अगले साल इस आयोजन को और भव्य रूप में किया जाएगा। इंदौरी पोहे की पहचान पूरे विश्व में हंै और जो भी यहां आता है वह पोहे खाए बिना नहीं रहता। इंदौरके हर घर में पोहा बनाया जाता है, लेकिन वैश्विक पटल पर पोहेको नईपहचानदिलाने केलिए आज विव पोहादिवस परपोहा पार्टी का आयोजन किया गया। भिया राम बोलो और पोहे खाओ। ये दोनों ही वाक्य इंदौरी को पूरा इंदौरी बनाते हैं। आज सुबह राजबाड़ा पर हुई पोहा पार्टी में आए लोग इसी अंदाज में एक-दूसरे को भिया राम करते हुए दिखाई दिए।


आज विश्व पोहा दिवस है और इसको लेकर विधायक रमेश मेंदोला मित्र मंडल द्वारा पोहा पार्टी का आयोजन किया गया था। पोहा पार्टी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, भाजपा नेता हरिनारायण यादव, मुन्नालाल यादव, अक्षय बम, जीतू यादव, चंदू शिंदे मौजूद रहे। राजबाड़ा पर एक पोहे की दुकान के पास ही मंच लगाया गया था, जहां से इंदौरी पोहे को पूरे विश्व में नाश्ते के तौर पर पहचान दिलाने का इंदौरियों ने संकल्प लिया। जैसे ही मंच के पास लगे स्टॉल से पोहेका वितरण शुरू हुआ, उसेलेने केलिए भीड़मच गई। लोग ऐसे टूट पड़े जैसे पहली बार पोहा खा रहे हो। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि यही इंदौरी पोहे का पागलपन है कि कोई इसे छोडऩा नहीं चाहता है। इस मौके पर सभी अतिथियोंने पोहे खाए। कार्यक्रम के बाद जब विजयवर्गीय से मीडिया ने सवाल कि भाजपा 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन उसकी 300 सीट भी नहीं आ पाई तो उन्होंने कहा कि पोहे में सेंव-नुकती के साथ जीरावन भी डलता है, लेकिन इस बार जीरावन कम पड़ गया। इसको अगली बार सुधारेंगे। विजयवर्गीय ने यह भी घोषणा की कि अगली बार विश्व पोहा दिवस पर भव्य आयोजन किया जाएगा और उसे वैश्विक पटल पर स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे।

Share:

विजय नगर थाने के सामने आईडीए की जमीन पर खुली अवैध चौपाटी आज हटाएंगे

Fri Jun 7 , 2024
शिवमपुरी कॉलोनी में भी मकान का अवैध निर्माण तोड़ा निगम अमले ने इन्दौर। आचार संहिता (Code conduct) खत्म होने के बाद अब निगम (Corporation) ने अपने बंद पड़े कार्रवाइयों के अभियान फिर शुरू कर दिए हैं। आज सुबह शिवमपुरी (Shivampuri) में मकान के अवैध हिस्सों को तोड़ा गया, जबकि दोपहर में विजयनगर थाने के सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved