img-fluid

अपने लाड़ले नेता के स्वागत मेें सजा शहर, गांवों में उल्लास

December 24, 2022

  • ग्रामीण क्षेत्र से निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली
  • नवजात शिशु की मौत, आरोपो के घेरे में महिला चिकित्सक

सीहोर। शनिवार को पूर्व विधायक और सहकारिता नेता रमेश सक्सेना का जन्मदिन उनके कार्यकर्ता और समर्थक बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। इसकी तैयारियां करीब एक पखवाड़े से समर्थकों द्वारा की जा रही थी, अपने लाड़ले नेता की अगवानी में शहर में उनके समर्थकों द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए हैं। जगह जगह पर जन्मदिन पोस्टर लगाए गए हैं। सीहोर विधान सभा के गांवों में उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री सक्सेना अपने जन्मदिन पर दिन की शुरूआत चिंतामन श्री गणेश भगवान के दर्शन के साथ की, उसके बाद वह कस्बा स्थित हनुमान फाटक मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करने पहुंचे। यहां वह नेहरू कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर स्वागत किया गया। जन्मदिन के अवसर पर मु य कार्यक्रम लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।



निकलेगी विशाल वाहन रैली
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की सं या में उनके समर्थक वाहन रैली निकालेंगे। वाहन रैली उनके गृह ग्राम बरखेड़ा हसन से शुरू होकर अहमदपुर, दोराहा होते हुए भोपाल नाका, इंग्लिश पुरा, कोतवाली चौराहा, मु य बाजार होते हुए तहसील चौराहे से होकर यशराज गार्डन पहुंचेगी, इसमें हजारों की सं या में दो पहिया वाहन शामिल रहेंगे। इस रैली का नेतृत्व श्री सक्सेना के पुत्र एवं जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना करेंगे। रैली का समापन यशराज गार्डन में होगा। यहां पर पूर्व विधायक श्री सक्सेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Share:

राघोगढ़ रजिस्ट्रार ने रोकी अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्रीयां, भू माफिया ने गुना में बैठाई सेटिंग

Sat Dec 24 , 2022
कार्यवाही की बजाय संरक्षण दे रहे प्रशासनिक अफसर सरकारी खजाने को लगा रहे करोड़ों का राजस्व चूना गुना। च्च्तहसीलदार के संरक्षण में पनप रहे माफियाज्ज् शीर्षक से 21 दिसंबर को प्रकाशित खबर के बाद भू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है प्लाटों के खरीदार अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved