इंदौर। मेट्रो सिटी (Metro City) की तर्ज पर शहर के दो प्रमुख चौराहों पर बनाए गए येलो बॉक्स (Yellow Box) के बाद अब सिटी बसों (Bus) के लिए भी येलो बॉक्स का निर्माण रिंग रोड (Ring Road) पर किया गया है।
चार स्थान तय कर आज सोमवार को यातायात पुलिस (Traffic police) की निगरानी में यह बॉक्स बनाए गए हैं। अब यहां से गुजरने वाली सिटी बसों को इन स्टॉपेज में ही रुक कर सवारियों को बैठना और उतारना होगा। यह बॉक्स बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, देवास नाका निपानिया, पिपलियाहाना और रेडिसन चौराहा पर बनाए गए हैं। सिटी बस प्रबंधन (management) को भी इस रूट (root) पर चलने वाली सिटी बसों के चालक, परिचालकों को इस नियम का पालन करने संबंधी निर्देश देने की बात कही गई है।
सिटी बसों की लापरवाही के कई दृश्य आम : उल्लेखनीय हो कि शहर में चलने वाली इसी सिटी बसों की लापरवाही के कई दृश्य आम है। कई बार सिटी बस प्रबंधन के साथ ही यातायात पुलिस को भी लापरवाही से चलने वाली सिटी बसों की शिकायत की गई है। शहर में तेज गति से दौड़ती इन सिटी बसों को लेकर अक्सर यह शिकायत आती है कि वह सिग्नल तोड़ने के साथ ही सवारियों को बैठाने के लिए कहीं भी बीच सड़क पर ब्रेक लगा देते है। अब देखना यह होगा कि यह येलो बॉक्स नियम का कितना पालन कर पाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved