• img-fluid

    भोपाल की सिटी बसें आज से सडक़ों पर, इन्दौर के बारे में नहीं हुआ फैसला

  • September 03, 2020

    • जबकिसरकार ने यात्री बसों को चलाने का दिया है आदेश

     इन्दौर।सरकार द्वारा यात्री बसों को चलाए जाने के आदेश के बाद भी प्रदेश में बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। आज से भोपाल की सिटी बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है, लेकिन इन्दौर की सिटी बसों के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित दूसरी बसों के बारे में कोई फैसला हुआ है। यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन जवाबदार चुप बैठे हैं।
    आज से भोपाल में कुछ रूट्स पर सिटी बसों का संचालन शुरू हुआ है, ताकि काम-धंधों या नौकरी पर जाने वाले अपडाउनर्स को किसी प्रकार की परेशनी न हो। इन्दौर में भी एआईसीटीएसएल प्रबंधन कुछ रूटों पर बसों को शुरू कर सकता है, लेकिन इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। सिटी बस प्रबंधन चाहे तो बीआरटीएस पर आई-बस का संचालन शुरू कर सकता है, ताकि शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में किसी प्रकार परेशानी न हो। इसके साथ ही एआईसीटीएसएल इन्दौर से अन्य शहरों के लिए भी बसें संचालित करता है। सरकार ने बसों के संचालन को इजाजत दे दी है, लेकिन वह खुद की ही बसें शुरू नहीं कर पा रही है। इन बसों का नियंत्रण सरकारी हाथों में है, लेकिन इन्हें प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा संचालित किया जाता है। प्राइवेट ऑपरेटर भी बसों के संचालन में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं और सैकड़ों बसें सिटी बस, सिटी बस स्टैंड तथा पर्यटन निगम के कार्यालय के पास मैदान में खड़े-खड़े सड़ रही हंै। अगर इन बसों को रूट पर चलाया जाता है तो यात्रियों को आसानी होगी।

    Share:

    भूमाफिया हैप्पी धवन ने लगाई आधा दर्जन जमानत अर्जियां

    Thu Sep 3 , 2020
    इंदौर। कालिंदी गोल्ड सिटी के नाम पर कई लोगों के लाखों रुपए हड़पने वाले भूमाफिया जितेंद्र उर्फ हैप्पी धवन ने अपनी जमानत के लिए आधा दर्जन याचिका लगाई हैं। तीन महीने से कैद हैप्पी पर प्लॉट देने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेरी करने व उन्हें रखने के इल्जाम हैं। मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved